दिल्ली में बारिश का हाहाकार! जानें कैसा रहेगा मौसम

Delhi Rain Alert: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार शाम को हुई तेज बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से राहत दी, लेकिन कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम से जनजीवन प्रभावित हुआ. मौसम विभाग ने आज रात के लिए रेड अलर्ट जारी किया है और अगले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है.

By Ayush Raj Dwivedi | July 10, 2025 7:59 AM
an image

Delhi Rain Alert: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार शाम को हुई तेज बारिश ने राजधानीवासियों को गर्मी और उमस से बड़ी राहत दी. लेकिन कुछ इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्याएं भी देखने को मिलीं. बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और वातावरण कुछ हद तक सुहावना हो गया है.

मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार रात के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही गुरुवार को भी बारिश की संभावना जताई गई है. विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और नोएडा में हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है. आज और कल बारिश की पूरी संभावना जताई जा रही है.

अगले दो घंटों में भारी बारिश की चेतावनी

आईएमडी के ताजा अपडेट के मुताबिक, पूर्व की ओर बढ़ रहे बादलों के चलते अगले दो घंटों में कुछ इलाकों में भारी वर्षा हो सकती है. राजधानी के पूर्वी हिस्सों में पहले से ही हल्की से मध्यम बारिश हो रही है, जो देर शाम तक तेज़ हो सकती है.

मानसून ने दी राजधानी में दस्तक

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मानसून ने दिल्ली में औपचारिक दस्तक दे दी है। हालांकि मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 1 जून से 9 जुलाई तक दिल्ली में सामान्य से 23 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है.

उमस से राहत, लेकिन ट्रैफिक और जलभराव बना संकट

बारिश से जहां तापमान में गिरावट और उमस से राहत मिली है, वहीं निचले इलाकों में जलभराव और कई सड़कों पर ट्रैफिक की समस्या भी सामने आई है. स्थानीय प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके.

आगे क्या?

मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दो-तीन दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश होती रहेगी. लोगों को सलाह दी गई है कि वे अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें और मौसम से जुड़े अलर्ट पर ध्यान दें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version