Delhi Rain: दिल्ली में फिर मचेगी तबाही! आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट जारी

Delhi Rain: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार देर शाम 79 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं और तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई जिससे कई इलाकों में पेड़ गिर गए, जलभराव हुआ और यातायात जाम हो गया. बारिश और आंधी-तूफान ने दिल्ली में कुछ देर के लिए तबाही मचा दी. मौसम विभाग ने अगले दो दिन दिल्ली में फिर से आंधी-तूफान और बारिश की आशंका जताई है.

By ArbindKumar Mishra | May 22, 2025 10:31 PM

Delhi Rain: दिल्ली में बुधवार को हुई ओलावृष्टि, धूल भरी आंधी और बारिश पर आईएमडी के वैज्ञानिक अखिल श्रीवास्तव ने कहा, “कल चक्रवाती परिसंचरण था और उसी के कारण यह गतिविधि हुई. आज शाम को आंधी आने की भी संभावना है. आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. अगले 2 दिनों में दिल्ली में आंधी और हल्की से बहुत हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.”

पश्चिमी राजस्थान में अगले 3 दिनों के लिए हीटवेव

आईएमडी के वैज्ञानिक अखिल श्रीवास्तव ने बताया, “पश्चिमी राजस्थान में अगले 3 दिनों के लिए हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया गया है. अगले 3 दिनों में पूर्वी राजस्थान में भी हीटवेव हो सकती है. अगले 2 दिनों में जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा में कुछ जगहों पर हीटवेव की स्थिति देखने को मिल सकती है.”

23 मई को कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 23 मई को आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. बारिश के साथ धूल भरी आंधी और बिजली गिरने की आशंका व्यक्त की गई है. सुबह में उत्तर पूर्व दिशा में हवाएं 10 से 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी. दोपहर में हवाएं उत्तर पश्चिम दिशा से 16-20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. जबकि शाम में दक्षिण पूर्व दिशा में 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार ये हवाएं चल सकती हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version