Delhi Stampede : रेलवे की नाकामी, सरकार की असंवेदनशीलता, दिल्ली भगदड़ पर बोले राहुल गांधी
Delhi Stampede : दिल्ली भगदड़ पर राहुल गांधी ने कहा कि ये रेलवे की नाकामी को दिखाती है. सरकार की असंवेदनशीलता भी इससे दिखती है.
By Amitabh Kumar | February 16, 2025 8:22 AM
Delhi Stampede : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, ” भगदड़ मचने से कई लोगों की मृत्यु और कईयों के घायल होने की खबर अत्यंत दुखद और व्यथित करने वाली है. शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं. यह घटना एक बार फिर रेलवे की नाकामी और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है. प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए स्टेशन पर बेहतर इंतजाम किए जाने चाहिए थे. सरकार और प्रशासन को सुनिश्चित करना चाहिए कि बदइंतजामी और लापरवाही के कारण किसी को अपनी जान न गंवानी पड़े.”
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से कई लोगों की मृत्यु और कईयों के घायल होने की ख़बर अत्यंत दुखद और व्यथित करने वाली है।
शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं।
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें: प्रियंका गांधी
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने एक्स पर लिखा- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ की वजह से मची भगदड़ में महिलाओं और बच्चों समेत कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें. शोक-संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ की वजह से मची भगदड़ में महिलाओं और बच्चों समेत कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है।
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। शोक-संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
पीएम मोदी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं: शिवसेना नेता शाइना एनसी
शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा, ”यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण खबर है. भगदड़ में 14 महिलाओं सहित 18 लोगों की मौत हो गई. दिल्ली पुलिस इस दुर्घटना की जांच कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नियमित रूप से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि सच्चाई जल्द सामने आए. प्रशासन उचित कार्रवाई करे.”
#WATCH | New Delhi Railway Station Stampede | Mumbai: Shiv Sena leader Shaina NC says, "This is extremely unfortunate news. 18 people, including 14 women, died in the stampede. The Delhi Police is investigating this accident, and PM Narendra Modi is regularly monitoring the… pic.twitter.com/ObV8GSBdtb
मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की गई है. गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 1 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. भारतीय रेलवे ने की ओर से इसकी जानकारी दी गई.
Rs 10 lakh compensation has been announced to the families of the deceased who lost their lives in the New Delhi Railway Station stampede yesterday. Rs 2.5 lakh compensation to the seriously injured and Rs 1 lakh to the minor injured: Indian Railways