Delhi Stampede : रेलवे सुरक्षा बल (RPF) द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के अनुसार, 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद डिस्ट्रेस कॉल करने में 40 मिनट से अधिक की देरी हुई. इसमें 18 लोगों की मौत हुई. रेलवे ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि भगदड़ रात 9.15 बजे हुई. हालांकि, दिल्ली फायर सर्विसेज ने कहा कि उन्हें दिल्ली पुलिस से पहली कॉल रात 9.55 बजे आई. इंडिया टुडे ने बताया कि आरपीएफ की रिपोर्ट के अनुसार, भगदड़ रात 8.48 बजे हुई और इसकी जानकारी ऑन-ड्यूटी स्टेशन प्रभारी को दी गई.
आरपीएफ की रिपोर्ट के अनुसार, उस दिन प्लेटफॉर्म 12-16 पर यात्रियों की बहुत ज्यादा भीड़ थी. इनमें से अधिकतर महाकुंभ के लिए प्रयागराज की ओर जा रहे थे. रात 8 बजे शिवगंगा एक्सप्रेस के रवाना होने के बाद प्लेटफॉर्म 12 पर यात्रियों की भारी भीड़ जमा होने लगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि स्थिति को देखते हुए, स्टेशन डायरेक्टर और असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर अपने स्टाफ के साथ भीड़ को नियंत्रित करने के लिए क्रमशः फुट ओवरब्रिज 2 और 3 पर पहुंचे.
प्लेटफॉर्म 12-16 पर भारी भीड़ थी
रिपोर्ट के अनुसार, आरपीएफ इंस्पेक्टर ने स्टेशन निदेशक को भीड़ कम करने के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेनों को जल्दी चलाने की सलाह दी. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने रेलवे से प्रयागराज के लिए हर घंटे 1,500 टिकट बेचने को भी तुरंत बंद करने को कहा, क्योंकि सीसीटीवी फुटेज में प्लेटफॉर्म 12-16 पर भारी भीड़ देखी जा रही थी.
ये भी पढ़ें : Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली स्टेशन में भगदड़ की वजह आई सामने, पुलिस ने बताया क्यों मची अफरातफरी
रिपोर्ट में कहा गया है कि रात 8.45 बजे एक घोषणा की गई कि कुंभ स्पेशल ट्रेन प्लेटफॉर्म 12 पर आएगी. थोड़ी देर बाद एक और घोषणा हुई कि ट्रेन अब प्लेटफॉर्म 16 पर आएगी. इस घोषणा के बाद प्लेटफॉर्म 12-16 पर मौजूद यात्री फुट ओवरब्रिज 2 और 3 पर चढ़ने लगे और मगध एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति और प्रयागराज में सवार होने वाले यात्री सीढ़ियों से नीचे उतरने लगे.
भीड़भाड़ के दौरान कुछ लोग फिसलकर गिर गए
रिपोर्ट में कहा गया है कि भीड़भाड़ के दौरान कुछ लोग फिसलकर गिर गए. इससे भगदड़ मच गई. मरने वाले 18 लोगों में नौ महिलाएं, पांच बच्चे और चार पुरुष थे. रेलवे ने पीड़ितों के परिवारों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 1 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है.