सोशल मीडिया पर आया विमान के अंदर का वीडियो
इधर, सोशल मीडिया पर विमान के अंदर का वीडियो वायरल हो रहा है. प्रतिकूल स्थिति के क्षणों का वीडियो डराने वाला है. वीडियो में घबराए हुए यात्रियों को विमान के हिलने के दौरान प्रार्थना करते हुए देखा जा सकता है. एक यात्री ने दावा किया कि विमान का नोज भी क्षतिग्रस्त हो गया, इसकी एक फोटो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रही है.
खराब मौसम में फंसा विमान
भारतीय विमानपत्तनम प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया “दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की उड़ान 6ई2142 को खराब मौसम बारिश, तेज हवा और ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा. हालात को बेकाबू होता देख पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए प्लेन के एटीसी एसएक्सआर (श्रीनगर) को आपात स्थिति की सूचना दी.” इसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग श्रीनगर में कराई गई.
बाल-बाल बचे यात्री
भारतीय विमानपत्तनम प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि चालक दल के सभी सदस्य और 227 यात्री सुरक्षित हैं. एयरलाइन ने उड़ान को एओजी घोषित कर दिया है. एयरक्राफ्ट ऑन ग्राउंड (एओजी) का तात्पर्य है कि तकनीकी कारणों से विमान को हवाई अड्डे पर रोक दिया गया है और वह फिलहाल उड़ नहीं सकता.
कई यात्रियों ने शेयर किया वीडियो
विमान में सवार यात्रियों ने विमान के अंदर से कई वीडियो शेयर किए हैं. विमान में सवार ओवैस मकबूल हकीम नाम के एक शख्स ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया “मैं विमान में था… यह एक मौत जैसा अनुभव था… विमान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था.” हकीम ने अपने अन्य पोस्ट में दावा किया “विमान का अगला और दाहिना हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और हमें ज्यादा कुछ देखने की अनुमति नहीं थी क्योंकि वहां वायुसेना पुलिस मौजूद थी.”
एयरलाइन ने क्या कहा?
दिल्ली से मिली जानकारी के मुताबिक एयरलाइन ने एक बयान में कहा “दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की उड़ान 6ई2142 को रास्ते में अचानक ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा. उड़ान और चालक दल ने स्थापित प्रोटोकॉल का पालन किया और विमान को श्रीनगर में सुरक्षित रूप से उतारा गया.” इंडिगो के अनुसार, विमान के पहुंचने के बाद हवाई अड्डे की टीम ने यात्रियों की देखभाल की. इंडिगो ने कहा कि विमान का जरूरी निरीक्षण और रखरखाव संबंधी कार्य किया जाएगा. (भाषा इनपुट के साथ)