Delhi Water Crisis: दिल्ली में भीषण जल संकट, AAP सरकार ने हिमाचल से लगाई मदद की गुहार
Delhi Water Crisis: भीषण गर्मी के बीच दिल्ली में जल संकट गहराता जा रहा है. हरियाणा के साथ जल संकट के बीच दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने हिमाचल प्रदेश से मदद की गुहार लगाई है.
By ArbindKumar Mishra | June 15, 2024 3:12 PM
Delhi Water Crisis: दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने कहा, कल ऊपरी यमुना नदी बोर्ड की बैठक में हिमाचल प्रदेश ने दोहराया है कि वह दिल्ली को पानी देने के लिए तैयार है. हिमाचल प्रदेश ने स्पष्ट किया है कि ऊपरी यमुना के अपने हिस्से के पानी में से उसके पास 130 क्यूसेक अतिरिक्त पानी है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है. दिल्ली ने हरियाणा से मानवीय अपील की है, जिसमें राज्य से दिल्ली के लिए कुछ अतिरिक्त पानी छोड़ने का आग्रह किया गया है. उन्होंने बताया, दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने हरियाणा सरकार के अधिकारियों से भी बात की है, और पूरी संभावना है कि दिल्ली के वरिष्ठ अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल चंडीगढ़ जाएगा और हरियाणा के अधिकारियों से मुलाकात करेगा. आतिशी ने दिल्ली के लोगों से विशेष आग्रह किया है. उन्होंने कहा, मैं दिल्ली के लोगों से भी आग्रह करती हूं कि वे उपलब्ध पानी का सचेत और सावधानीपूर्वक उपयोग करें.
#WATCH | Delhi Water Minister Atishi says, "… In yesterday's Upper Yamuna River Board meeting, Himachal Pradesh has reiterated, that it is ready to provide water to Delhi… Himachal Pradesh has clarified that out of its share of the Upper Yamuna water, it has 130 cusec surplus… pic.twitter.com/QvqVL9rc2k
जल संकट के बीच दिल्ली में कांग्रेस का मटका फोड़ प्रदर्शन
कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने राष्ट्रीय राजधानी में व्याप्त जल संकट को लेकर शनिवार को विभिन्न स्थानों पर ‘मटका फोड़’ प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन राजधानी के 280 ब्लॉक में सुबह 10 बजे शुरू हुआ. सिर पर मटके और हाथ में कांग्रेस के झंडे लेकर प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी की. बाद में, उन्होंने मटकों को जमीन पर पटककर फोड़ दिया. कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष देवेंद्र यादव भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने राजधानी में गहराए जल सकंट के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की.
पानी के लिए अफरा-तफरी
दिल्ली में पानी को लेकर स्थिति बेहद खराब हो चुकी है. लोग दिन-दिनभर पानी के लिए लाइन में खड़े रहते हैं और अपनी बारी का इंतजार करते हैं. टैंकर का इंतजार होता है और गाड़ी आने के बाद लोगों में पानी लेने के लिए होड़ लग जाती है. सड़कों पर डब्बों की लंबी लाइन लगी रहती है. लोग पाइप लेकर टैंकरों का इंजतार करते रहते हैं.