मॉनसून ने बदली करवट, दिल्ली वालों को उमस से राहत, झमाझम हो रही बारिश

Delhi Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह से हो रही झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया है और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. बारिश का सिलसिला 26 जुलाई तक जारी रह सकता है.

By Shashank Baranwal | July 23, 2025 10:13 AM
an image

Delhi Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून ने करवट बदल लिया है. मंगलवार सुबह से ही दिल्ली समेत एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. तापमान में गिरावट दर्ज होने से दिल्लीवासियों को मौसम की मार से राहत मिली है. बारिश की वजह से ही मौसम सुहावना हो गया है.

दिल्ली में हो रही भारी बारिश

संसद भवन से लेकर राजा जी मार्ग और दिल्ली हवाई अड्डा समेत कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. इसकी वजह से कई जगहों पर जलभराव की समस्या भी पैदा हो गई है. गाजियाबाद, नोएडा के सेक्टर 75 समेत ग्रेटर नोएडा सहित कई इलाकों में तेज बारिश के चलते यातायात की रफ्तार धीमी हो गई है. आसमान में घने बादल छाए हुए हैं और गरज के साथ बारिश हो रही है.

ट्रैफिक जाम की स्थिति

बारिश से जहां लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है. लेकिन कई निचले इलाकों में जलभराव की समस्या भी सामने आई है. एनसीआर के कई निचले इलाकों के सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही है.

26 जुलाई तक जारी रह सकती है बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में आज अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम तापमान 26°C के आसपास रहने की संभावना है. बारिश के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. विभाग ने बताया कि मॉनसून की सक्रियता 26 जुलाई तक बनी रहेगी, और बारिश का सिलसिला रुक-रुक कर जारी रह सकता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version