Delhi Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून ने करवट बदल लिया है. मंगलवार सुबह से ही दिल्ली समेत एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. तापमान में गिरावट दर्ज होने से दिल्लीवासियों को मौसम की मार से राहत मिली है. बारिश की वजह से ही मौसम सुहावना हो गया है.
दिल्ली में हो रही भारी बारिश
संसद भवन से लेकर राजा जी मार्ग और दिल्ली हवाई अड्डा समेत कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. इसकी वजह से कई जगहों पर जलभराव की समस्या भी पैदा हो गई है. गाजियाबाद, नोएडा के सेक्टर 75 समेत ग्रेटर नोएडा सहित कई इलाकों में तेज बारिश के चलते यातायात की रफ्तार धीमी हो गई है. आसमान में घने बादल छाए हुए हैं और गरज के साथ बारिश हो रही है.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बारिश हुई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2025
वीडियो संसद भवन से है। pic.twitter.com/tEJLJE6fic
ट्रैफिक जाम की स्थिति
#WATCH नोएडा (उत्तर प्रदेश): शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2025
वीडियो सेक्टर 75 से है। pic.twitter.com/50zXWuRegk
बारिश से जहां लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है. लेकिन कई निचले इलाकों में जलभराव की समस्या भी सामने आई है. एनसीआर के कई निचले इलाकों के सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही है.
#WATCH दिल्ली: भारी बारिश के बाद महरौली-बदरपुर रोड पर जलभराव हुआ। pic.twitter.com/GhS77fUGWl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2025
26 जुलाई तक जारी रह सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में आज अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम तापमान 26°C के आसपास रहने की संभावना है. बारिश के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. विभाग ने बताया कि मॉनसून की सक्रियता 26 जुलाई तक बनी रहेगी, और बारिश का सिलसिला रुक-रुक कर जारी रह सकता है.
#WATCH दिल्ली: भारी बारिश के कारण यातायात बाधित हुआ।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2025
वीडियो ITO से है। pic.twitter.com/cAIYtTNjpD
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी