दिल्ली की महिलाएं करेंगी अब फ्री बस यात्रा, जानिए ‘सहेली स्मार्ट कार्ड’ कैसे मिलेगा?
Delhi women free DTC Bus Travel: दिल्ली सरकार ने महिलाओं और ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए सार्वजनिक परिवहन को मुफ्त, सुरक्षित और डिजिटल बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है. ‘सहेली स्मार्ट कार्ड’ नामक इस नई पहल के तहत अब 12 वर्ष या उससे अधिक आयु की दिल्ली निवासी महिलाएं और ट्रांसजेंडर व्यक्ति DTC और क्लस्टर बसों में बिना किराया दिए यात्रा कर सकेंगे.
By Ayush Raj Dwivedi | July 8, 2025 7:46 AM
Delhi women free DTC Bus Travel: महिलाओं और ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए सार्वजनिक परिवहन को अधिक सुगम, सुरक्षित और डिजिटल बनाने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार ने ‘सहेली स्मार्ट कार्ड’ की शुरुआत की है. इस नई पहल के तहत अब 12 वर्ष या उससे अधिक आयु की दिल्ली निवासी महिलाएं और ट्रांसजेंडर व्यक्ति दिल्ली परिवहन निगम (DTC) और क्लस्टर बसों में बिना किसी किराए के यात्रा कर सकेंगे.
क्या है ‘सहेली स्मार्ट कार्ड’?
यह एक डिजिटल स्मार्ट कार्ड होगा, जिसमें कार्डधारक का नाम और फोटो दर्ज रहेगा. यह कार्ड नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) के मानकों के अनुसार तैयार किया गया है और यह पहले से प्रचलित गुलाबी पेपर टिकटों की जगह लेगा.
कहां मिलेगा लाभ?
यह कार्ड केवल DTC और क्लस्टर बसों में मुफ्त यात्रा के लिए मान्य होगा. यदि कार्डधारक मेट्रो या अन्य सार्वजनिक परिवहन सेवाएं लेना चाहते हैं, तो उन्हें कार्ड में टॉप-अप (रिचार्ज) करना होगा.
कैसे करें आवेदन?
ऑनलाइन पंजीकरण: इच्छुक महिलाओं और ट्रांसजेंडर को DTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा.
बैंक चयन और KYC: पंजीकरण के दौरान एक सहभागी बैंक को चुनना होगा और फिर संबंधित शाखा में जाकर पूर्ण KYC प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
कार्ड वितरण: एक बार केवाईसी पूरा हो जाने के बाद, बैंक द्वारा यह कार्ड आवेदक के पंजीकृत पते पर भेज दिया जाएगा.
जरूरी दस्तावेज
कार्ड के लिए आवेदन करते समय निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी: