देवेंद्र फडणवीस के पास है करोड़ों की संपत्ति
चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के अनुसार, देवेंद्र फडणवीस और उनके परिवार के पास कुल 13 करोड़ 27 लाख 47 हजार 728 रुपये की चल-अचल संपत्ति है. उनकी व्यक्तिगत संपत्ति 56 लाख 7 हजार 867 रुपये की है. जबकि उनकी पत्नी अमृता फडणवीस के नाम पर 6 करोड़ 96 लाख 92 हजार 748 रुपये की संपत्ति दर्ज है. उनकी बेटी के नाम पर 10 लाख 22 हजार 113 रुपये की चल संपत्ति है.
सोने और निवेश में भी भारी पूंजी
फडणवीस के पास 450 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत लगभग 32.85 लाख रुपये है. वहीं उनकी पत्नी के पास 900 ग्राम सोने के आभूषण हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 65.70 लाख रुपये है. निवेश की बात करें तो फडणवीस ने एनएसएस, बीमा योजनाओं और अन्य वित्तीय साधनों में लगभग 20.70 लाख रुपये का निवेश किया है. उनकी पत्नी ने बांड, डिबेंचर, म्यूचुअल फंड और शेयर बाजार में 5.62 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया है.
पत्नी से लिया है 62 लाख का ऋण
दिलचस्प बात यह है कि फडणवीस ने अपनी पत्नी अमृता फडणवीस से 62 लाख रुपये का ऋण लिया हुआ है. हालांकि उनके ऊपर किसी बैंक या वित्तीय संस्थान का कोई बकाया ऋण नहीं है. फडणवीस और उनकी पत्नी के पास कोई गाड़ी नहीं है.
यह भी पढ़ें.. Rain Alert: बारिश से बेहाल होगें ये राज्य, दिल्ली में गर्मी बढ़ेगा प्रकोप
यह भी पढ़ें.. Robert Vadra : ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा से क्या किया सवाल? तीसरे दिन ED दफ्तर पहुंचे
यह भी पढ़ें.. नीले ड्राम के बाद काला सांप! मेरठ में फिर एक पति की हत्या,खबर पढ़ कर कांप जाएगी रूह