धौनी ने रिटायरमेंट से चौंकाया तो माही के फैंस ने सोशल पोस्ट से… देखिए चुनिंदा वायरल फोटो

Dhoni retirement news in hindi : भारतीय क्रिकेट को एक नयी ऊंचाई तक पहुंचाने वाले महेंद्र सिंह धौनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. उनके इस फैसले से उनके फैंस काफी दुखी है. माही के फैंस तरह तरह से उनकी विदाई को यादगार बनाने में लगे हुए हैं. सोशल मीडिया उनका हर चाहनेवाला अपने तरीके से अपनी बात रख रहा है. धौनी के प्रति अपनी भावनाये जाहिर कर रहे हैं. जिस तरह से महेंद्र सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास की घोषणा करने के बाद पूरी दुनिया को चौंका दिया उसी प्रकार कि प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर शेयर करके उनके चाहनेवाले अब चौंका रहे हैं.

By Pawan Kumar | August 16, 2020 9:49 AM
feature

Dhoni retirement news in hindi : भारतीय क्रिकेट को एक नयी ऊंचाई तक पहुंचाने वाले महेंद्र सिंह धौनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. उनके इस फैसले से उनके फैंस काफी दुखी है. माही के फैंस तरह तरह से उनकी विदाई को यादगार बनाने में लगे हुए हैं. सोशल मीडिया उनका हर चाहनेवाला अपने तरीके से अपनी बात रख रहा है. धौनी के प्रति अपनी भावनाये जाहिर कर रहे हैं. जिस तरह से महेंद्र सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास की घोषणा करने के बाद पूरी दुनिया को चौंका दिया उसी प्रकार कि प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर शेयर करके उनके चाहनेवाले अब चौंका रहे हैं.

इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये माही को अलविदा देते हुए एक यूजर ने लिखा है पल दो पल का शायर… आपके बना भारतीय क्रिकेट हमेशा ही अधूरा रहेगा माही, आपकी बेहतरीन यादों के लिए धन्यवाद. आप हमेशा हमारे कप्तान रहोगे. आप हमेशा युवा पीढ़ी के प्रेरणास्त्रोत रहेंगे, जिन्होंने कभी हार नहीं मानी और अपने सपने पूरे किये.

वहीं एक दूसरे यूजर ने एक फोटो के जरिये माही को अलविदा कहा है,

एक यूजर ने धौनी और रैना के बारे में लिखा है कि आज देश का 73 वां जन्मदिवस है. आज जर्सी नंबर सात और तीन इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं.

वहीं एक यूजर ने माही की बैक पोज वाली फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने सात नंबर की जर्सी पहनी है.

एक इंस्टाग्राम यूजर ने महेंद्र सिंह धौनी की फोटो शेयर करते हुए लिखा है हमें गर्व है कि आप हमारे पूर्व कप्तान है. हम हमेशा आपको मिस करेंगे.

Posted By : Pawan Singh

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version