Dibrugarh Train Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार को बड़ा रेल हादसा (Train Accident) हो गया. यहां चंडीगढ़ से असम जा रही चंडीगढ़- डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. भयावह रेल हादसे में अब तक 2 यात्रियों की मौत हो गई है. हादसे के कारण वहीं 20 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं. हादसे के बाद तत्काल प्रभाव से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. मेडिकल टीम और एम्बुलेंस मौके पर मौजूद हैं. रेलवे के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं. हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए है. वहीं, रेल हादसे को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार पर हमला किया है. खरगे ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार हादसे की जिम्मेदारी ले.
खरगे ने केंद्र पर बोला हमला
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे को लेकर कहा कि ट्रेन का पटरी से उतरना इस बात का एक और उदाहरण है कि कैसे मोदी सरकार ने व्यवस्थित रूप से रेल सुरक्षा को खतरे में डाल दिया है. उन्होंने कहा कि महीने भर पहले एक मालगाड़ी के सियालदह-अगरतला कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकरा जाने से 11 लोगों की जान चली गई थी. उन्होंने कहा कि ऑटोमेटिक सिग्नल की विफलता, संचालन के प्रबंधन में कई स्तरों पर खामियां, और लोको पायलट और ट्रेन प्रबंधक के पास वॉकी-टॉकी जैसे अहम सुरक्षा उपकरणों की अनुपलब्धता के कारण रेल हादसे हो रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें