रंग, रील्स और ट्रेंड्स! सोशल मीडिया पर छाई Digital Holi की धूम

Digital Holi: होली अब सिर्फ सड़कों और आंगनों तक सीमित नहीं, बल्कि सोशल मीडिया तक भी पहुंच गई है. इंस्टाग्राम रील्स, फेसबुक पोस्ट और वर्चुअल ग्रीटिंग्स के साथ होली का नया डिजिटल रंग दिख रहा है.

By Neha Kumari | March 14, 2025 11:15 AM
an image

Digital Holi: होली का नाम सुनते ही सबसे पहले हमारे मन में रंग, पकवान, दोस्तों और परिवार के साथ मस्ती भरे पल याद आते हैं. लेकिन अब होली, जो कि रंगों, गुलाल और गले मिलने का त्योहार हुआ करता था, वह धीरे-धीरे इस डिजिटल युग की तरह डिजिटल होती जा रही है. पहले जहां लोग इस दिन अपने परिवार, पड़ोसियों और दोस्तों के साथ रंगों से होली खेलकर जश्न मनाते थे, वहीं अब फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर मैसेज कर और स्टेटस लगाकर एक-दूसरे को होली की बधाई देकर होली मनाने लगे हैं. बदलते समय और डिजिटल हो रही इस दुनिया ने जहां एक तरफ लोगों को वर्चुअली एक-दूसरे से जोड़ने का काम किया है, वहीं इसने त्योहारों के स्वरूप को भी धीरे-धीरे बदल दिया है. सोशल मीडिया, वर्चुअल प्लेटफॉर्म, और डिजिटल बधाई ने पारंपरिक होली मनाने के तरीके में एक नया आयाम लाया है.

सोशल मीडिया वाली होली

इस डिजिटल युग में लोगों से ज्यादा सोशल मीडिया पर त्योहार का उत्साह देखने को मिलता है. होली के दिन इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप पर लोग घर बैठकर रंग-बिरंगे फिल्टर के साथ पोस्ट और स्टोरीज की भरमार कर देते हैं. विशेषकर स्नैपचैट और इंस्टाग्राम पर होली थीम वाले फिल्टर्स का ट्रेंड बढ़ जाता है, जिसमें लोग पारंपरिक होली से बिल्कुल अलग भरचुली रंगों के साथ खेल फोटो और वीडियो बना पोस्ट करते हैं.

वर्चुअल होली पार्टी

सोशल मीडिया पर वर्चुअल होली पार्टी का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है. यहां लोग घर बैठे ही वीडियो कॉल और ऑनलाइन लाइव जुड़कर होली का जश्न मनाते हैं. डिजिटल रूप से अब लोग विभिन्न तरह के ऐप्स का इस्तेमाल कर साथ में होली के गाने, खेल, यहां तक कि एआर फिल्टर का इस्तेमाल कर एक-दूसरे को रंग भी लगा सकते हैं.

सोशल मीडिया का होली ट्रेंड्स

सोशल मीडिया पर होली का जश्न जोरों पर है। होली से जुड़े कंटेंट इंस्टाग्राम, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इस वर्ष सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही कुछ खास कंटेंट इस प्रकार हैं:

  • होली के एआर फिल्टर वाले फोटोज  
  • पर्यावरण फ्रेंडली रंगों की जागरूकता  
  • रील्स और शॉर्ट्स में थ्रू बैक होली फोटोज का धूम मचा हुआ है  
  • होली से जुड़ी पकवानों के रील
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version