चुनाव में उतर सकते है दिग्विजय सिंह?
उन्होंने कहा कि अगर अशोक गहलोत अध्यक्ष पद के लिए पर्चा भरते है तो उन्हें राजस्थान के मुख्यमंत्री का पद छोड़ना होगा. गहलोत पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री दोनों पद पर नहीं रह सकते है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने यह भी कहा है कि पार्टी में पहले भी गांधी परिवार से बाहर के लोग अध्यक्ष पद पर रहे हैं. जब दिग्विजय सिंह से चुनाव में उतरने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि देखते हैं, क्या होता है. सबको चुनाव लड़ने का अधिकार है, आपको 30 सितंबर तक पता चल जाएगा.
राहुल गांधी ने मन बना लिया तो बदलना मुश्किल
जब मीडिया ने उनसे राहुल गांधी पर सवाल पूछा तो उन्होंने यह साफ करते हुए कहा कि जितनी जानकारी मेरे पास है उसके अनुसार राहुल गांधी इस बार अध्यक्ष नहीं बनना चाहते है और वो चुनाव से अलग रहने का मन बना चुके है. ऐसे में अगर उन्होंने मन बना लिया है तो उसे बदल पाना बहुत ही मुश्किल होगा.
Also Read: Chandigarh: छेड़छाड़ की शिकार छात्रा ने छोड़ दी यूनिवर्सिटी, हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान
एक व्यक्ति मंत्री रहते कांग्रेस अध्यक्ष चुना जा सकता है- अशोक गहलोत
बता दें कि बीते बुधवार को अशोक गहलोत दिल्ली दौरे पर थे और जहां मीडिया से रूबरू होते हुए कहा था कि एक व्यक्ति मंत्री भी रह सकता है और कांग्रेस अध्यक्ष भी चुना जा सकता है. और अब दिग्विजय सिंह ने यह साफ कहा कि हमने उदयपुर सम्मेलन में ही यह तय कर लिया था कि एक व्यक्ति एक पद ही होगा. अब ऐसे में इस बार के चुनाव की डगर और ज्यादा कठिन होती दिख रही है. बता दें कि अशोक गहलोत ने अपने आवास पर बीते दिन विधायक दल की बैठक ली थी. जिसमें उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने के संकेत दिए थे.