हार के बाद मिला प्यार! 60 की उम्र में शादी करेंगे बीजेपी नेता
Dilip Ghosh Wedding: बीजेपी के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष 60 साल की उम्र में विवाह के बंधन में बंधने जा रहे हैं. उनकी शादी रिंकू मजूमदार से हो रही है जो बीजेपी की सक्रिय सदस्य हैं. शादी का समारोह कोलकाता के न्यू टाउन स्थित उनके आवास पर सादगी से होगा, जिसमें केवल करीबी रिश्तेदार और मित्र ही शामिल होंगे. बाद में खड़गपुर में एक भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा.
By Ayush Raj Dwivedi | April 18, 2025 8:00 AM
Dilip Ghosh Wedding: बीजेपी के बड़े नेता और पूर्व बंगाल अध्यक्ष दिलीप घोष 60 साल की उम्र में शादी करने जा रहे हैं. दिलीप घोष आज विवाह के बंधन में बंध जाएंगे. लोगों के मन में सवाल होगा कि आखिर दिलीप घोष किससे शादी कर रहे हैं. बता दें कि उनकी शादी रिंकु मजूमदार से हो रही है जो बीजेपी की सक्रिय सदस्य भी हैं. दिलीप घोष की उम्र 60 वर्ष है और अभी तक वो अविवाहित हैं. समारोह बेहद निजी होगा और केवल करीबी रिश्तेदार और मित्र ही इसमें शामिल होंगे. शादी का आयोजन कोलकाता के न्यू टाउन स्थित उनके आवास पर किया जा रहा है.
कौन हैं दुल्हन रिंकू मजूमदार?
घोष की होने वाली पत्नी रिंकू मजूमदार की उम्र लगभग 50 वर्ष बताई जा रही है. सूत्रों की मानें तो पिछली बार जब लोकसभा चुनाव में दिलीप घोष को हार का सामना करना पड़ा था, तभी रिंकू ने उन्हें शादी का प्रस्ताव दिया था. फिलहाल शादी का आयोजन एक सादा समारोह के रूप में किया जा रहा है, लेकिन बाद में घोष के गृहनगर खड़गपुर में एक भव्य आयोजन की योजना है.
राजनीति में दिलीप घोष का सफर
दिलीप घोष 1984 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े और 2014 में भाजपा में सक्रिय भूमिका निभाने लगे. 2019 में जब बंगाल में भाजपा ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया था, उस समय घोष राज्य भाजपा अध्यक्ष थे. उसी वर्ष उन्होंने मिदनापुर सीट से लोकसभा चुनाव भी जीता था. हालांकि 2024 में बर्धमान-दुर्गापुर सीट से चुनाव लड़ते हुए उन्हें हार का सामना करना पड़ा.