Diwali 2024 Weather : इस साल बारिश ने कई राज्यों में तांडव मचाया है. मानसून की वापसी हालांकि हो चुकी है लेकिन कई राज्यों में लो प्रेशर के कारण उसके बाद भी बारिश देखने को मिली. इसके बाद लोगों के मन में सवाल आ रहा है कि क्या दिवाली में बारिश होगी? तो आइए आपको यूपी के मौसम के बारे में जानकारी दे देते हैं.
यूपी में मौसम के मिजाज में तेजी से बदलाव नजर आ रहा है. दिन में तेज धूप की वजह से गर्मी का अहसास हो रहा है. वहीं शाम ढलते ही तापमान तेजी से गिर रहा है जिसके कारण ठंड लग रही है. लोगों को रात के समय हल्की ठंड अब लगने लगी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिवाली के बाद यूपी के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र के कई जिलों में तापमान में और गिरावट आ सकती है.
Diwali and Chhath Puja Weather : दिवाली और छठ में क्या होगी बारिश?
विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान में गिरावट अभी से दर्ज की जा रही है. रात के तापमान में यह गिरावट प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में महसूस की जा रही है. जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेंगे तापमान में और कमी आएगी जिससे ठंड का असर तेज होगा. दिवाली और छठ पर्व तक मौसम सुहावना होने की संभावना व्यक्त की गई है.
UP Weather: यूपी में कैसा रहेगा मौसम?
उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाके में ठंड का असर बढ़ता नजर आ रहा है. वहीं पूर्वी हिस्सों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. राजधानी लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और प्रयागराज जैसे प्रमुख शहरों में भी दिन और रात के तापमान में अंतर देखा जा रहा है. ग्रामीण इलाकों के लोग तापमान में यह अंतर और अधिक महसूस कर रहे हैं.
UP Rain Alert : बारिश को लेकर मौसम विभाग ने क्या कहा?
मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जो जानकारी दी है उसके अनुसार, प्रदेश में फिलहाल बारिश की कोई आशंका नहीं है. मौसम शुष्क ही रहेगा. विभाग का कहना है कि आने वाले 4 से 5 दिन बादलों की आवाजाही दिख सकती है. लेकिन बारिश का कोई अलर्ट इस दौरान नहीं है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी