Doda Encounter News : डोडा मुठभेड़ में चार जवान शहीद, 20 मिनट से अधिक समय तक हुई फायरिंग
Doda Encounter: जम्मू-कश्मीर के डोडा में मुठभेड़ में चार जवानों के शहीद होने की खबर है. आतंकियों के साथ जवानों की मुठभेड़ बीती रात हुई.
By Amitabh Kumar | July 16, 2024 7:45 AM
Doda Encounter News : जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के जंगल में सोमवार रात आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के चार जवान शहीद हो गए हैं. न्यूज एजेंसी एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से खबर दी है. पहले खबर आई थी कि आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक अधिकारी सहित चार भारतीय सेना के जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने रात करीब पौने आठ बजे देसा वन क्षेत्र के धारी गोटे उरबागी में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. इसके बाद बाद मुठभेड़ शुरू हुई.
कुछ देर की गोलीबारी के बाद आतंकवादियों ने भागने की कोशिश की. इसके बाद एक अधिकारी के नेतृत्व में सेना के जवानों ने दुर्गम इलाके और घने जंगल के बावजूद उनका पीछा किया, जिसके बाद रात करीब नौ बजे जंगल में फिर से गोलीबारी हुई. मुठभेड़ में पांच जवान गंभीर रूप से घायल हो गए और अधिकारी समेत चार जवानों ने बाद में दम तोड़ दिया.
STORY | Jammu and Kashmir: Officer among four soldiers killed in Doda encounter
जानकारी के अनुसार, 20 मिनट से अधिक समय तक हुई फायरिंग में एक अधिकारी सहित चार सैन्यकर्मी और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. सेना की ओर से कहा गया है कि अतिरिक्त जवानों को क्षेत्र में भेजा गया है. आतंकियों को यहां घेर लिया गया है.
सेना की 16वीं कोर, जिसे व्हाइट नाइट कोर के नाम से भी जाना जाता है उसने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि इलाके में में अतिरिक्त जवान भेजे गए हैं, अभियान जारी है.
क्या कहा पवन खेड़ा ने
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि सुबह-सुबह जम्मू-कश्मीर में एक और आतंकी हमले की बुरी खबर मिली. चार बहादुर जवान और एक अधिकारी शहीद हो गये. सात महीनों में छह आतंकी हमले सरकार के तमाम दावों को खारिज करते हैं. आप केवल नारों से देश नहीं चला करते.