Viral Video: कुत्ते ने टाइगर को ललकारा, चंद सेकंड में हुआ ऐसा हाल, वीडियो पर छिड़ी बहस

Viral Video: सोते हुए बाघ को नींद से जगाना और उसे ललकारना कितना भारी पड़ सकता है. सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है.

By ArbindKumar Mishra | March 17, 2025 7:28 PM
an image

Viral Video: एक पुरानी भारतीय कहावत, सोते हुए शेर को कभी भी नींद से नहीं जगाना चाहिए. नींद से जगाने पर शेर और भी खूंखार हो जाता है. सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुत्ते ने बाघ को नींद से जगाकर भारी भूल कर दी. कुत्ते ने बाघ को केवल नींद से भर नहीं जगाया, बल्कि उसे लड़ाई के लिए भी ललकार दिया. फिर क्या था, बाघ ने चंद सेकंड में काम तमाम कर दिया.

रणथंभौर टाइगर रिजर्व का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया में वायरल वीडियो को राजस्थान के रणथंभौर टाइगर रिजर्व का बताया जा रहा है. जिसमें एक बाघ सोया हुआ दिख रहा है. उसके बगल से एक कुत्ता जाता हुआ दिख रहा है. सोते बाघ को देखकर कुत्ता भागने की बजाय जोर-जोर से भौंकने लगता है. यही नहीं कुत्ता, बाघ की ओर लपक पड़ता है. बाघ तो आखिर बाघ है, उसने चंद सेकंड में कुत्ते की काम तमाम कर दी. बाघ ने कुत्ते को अपने जबड़े में दबाया और जंगल की ओर आराम से चल दिया. वीडियो को कर्नल डीपीके पिल्ले, पीएचडी, शौर्य चक्र, नाम के यूजर ने शेयर किया है. जिसे देखने के बाद लोगों को अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: कौन हैं लेक्स फ्रीडमैन, जिनका पीएम मोदी के साथ एक्सक्लूसिव पॉडकास्ट आज होगा जारी

T 120 के नाम से फेमस है रणथंभौर कुख्यात टाइगर

वायरल वीडियो में जो बाघ दिख रहा है, उसे रणथंभौर का कुख्यात टाइगर बताया जा रहा है. जिसे T 120 या किलिंग मशीन के नाम से जाना जाता है.

वायरल वीडियो पर आ रही लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया

बाघ और कुत्ते के वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है. कुत्ते की बहादुरी या बेवकूफी को लेकर बहस भी छीड़ गई है. एक यूजर ने लिखा, “बहादुर कुत्ता भागने की बजाय बाघ के सामने खड़ा हो गया.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version