Dog Bite: कर्नाटक में कुत्तों का कहर, 6 महीने में 2.3 लाख लोगों को काटा, 19 की मौत

Dog Bite: कर्नाटक में कुत्तों का आतंक जारी है. पिछले 6 महीने में कुत्तों ने 2.3 लाख लोगों को अपना शिकार बनाया है और रेबीज से 19 लोगों की मौत भी हो चुकी है. पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में इस बार कुत्तों के काटने के मामले में बढ़ोतरी देखने को मिली है.

By ArbindKumar Mishra | July 20, 2025 7:37 PM
an image

Dog Bite: कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग के ‘इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम’ (आईडीएसपी) द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, इस साल एक जनवरी से 30 जून के बीच कुत्तों के काटने के 2,31,091 मामले सामने आए हैं. वहीं, रेबीज के कारण 19 लोगों‍ की मौत हुई है. जबकि 2024 में कुत्तों के काटने के 3.6 लाख मामले दर्ज किए गए थे और रेबीज से 42 लोगों की जान गई थी. पिछले साल 6 महीने में कुत्तों के काटने के 1,69,672 मामले सामने आए थे तथा रेबीज से 18 मौतें हुई थीं.

कर्नाटक में कुत्ते काटने के मामलों में 36.20 प्रतिशत की बढ़ोतरी

आंकड़ों के विश्लेषण से पता चला है कि 2024 के इसी अवधि की तुलना में कुत्तों के काटने के मामलों में लगभग 36.20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. सोशल मीडिया पर इस सप्ताह एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें हुबली की सड़कों पर दो आवारा कुत्ते तीन साल की बच्ची पर हमला कर उसे घसीटते हुए नजर आ रहे हैं. इस घटना के बाद से लोगों की चिंताएं बढ़ गई थीं.

इसे भी पढ़ें: कुत्ता निकला रॉकस्टार, ड्रम बजाकर जीता लोगों का दिल, देखें वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version