Dolly Chaiwala : अब आपकी गली में मिलेगी डॉली चायवाला की चाय!

Dolly Chaiwala : इंटरनेट सेंसेशन डॉली चायवाला नागपुर में अपनी मशहूर चाय की टपरी चलाते हैं. वे अब पूरे देश में फ्रेंचाइजी की शुरुआत कर रहे हैं. सोशल मीडिया अकाउंट @dolly_ki_tapri_nagpur पर की गई घोषणा के अनुसार, डॉली चायवाला अब पूरे भारत में 'डॉली फ्रेंचाइज़ी टी स्टोर्स और कार्ट्स' लॉन्च कर रहे हैं.

By Amitabh Kumar | July 12, 2025 7:41 AM
an image

Dolly Chaiwala : नागपुर की मशहूर चाय टपरी चलाने वाले इंटरनेट सेंसेशन डॉली चायवाला ने अब पूरे देश में अपनी चाय की फ्रेंचाइज़ी शुरू करने का ऐलान किया है. उनके ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट @dolly_ki_tapri_nagpur पर इस संबंध में जानकारी दी गई है. जानकारी के अनुसार, अब ‘डॉली फ्रेंचाइज़ी टी स्टोर्स और कार्ट्स’ भारत भर में शुरू किए जाएंगे. फ्रेंचाइजी के लिए तीन ऑप्शन दिए जाएंगे. हालांकि, इस घोषणा पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है. कई यूजर्स ने इसे खास पसंद नहीं किया है.

डॉली चायवाला फ्रेंचाइजी आधिकारिक रूप से शुरू

डॉली चायवाला को भारत का पहला वायरल स्ट्रीट ब्रांड बताया गया है. यह चायवाला और ज्यादा फेमस तब हुआ जब अरबपति बिल गेट्स को डॉली चायवाला से चाय पीते हुए देखा गया. यह वीडियो वायरल हो गया और सुनील पाटिल उर्फ डॉली चायवाला अपने अनोखे अंदाज और पहनावे के कारण इंटरनेट पर छा गए. अब डॉली ने अपने वायरल चाय व्यवसाय को एक कदम आगे बढ़ाते हुए फ्रेंचाइजी की शुरुआत कर दी है. इसकी घोषणा करते हुए उन्होंने लिखा है, “डॉली चायवाला फ्रेंचाइजी आधिकारिक रूप से शुरू हो चुकी है. यह भारत का पहला वायरल स्ट्रीट ब्रांड है, और अब… यह एक बिजनेस अवसर है.”

घोषणा में फ्रेंचाइजी के फॉर्मेट की भी जानकारी दी गई है: “हाथगाड़ी से लेकर प्रमुख कैफे तक, हम पूरे देश में लॉन्च कर रहे हैं और ऐसे लोगों की तलाश में हैं जिनमें इस सपने को आगे ले जाने का सच्चा जुनून हो.” घोषणा में आगे कहा गया है, “अगर आप कभी कुछ बड़ा, देसी और वाकई में यादगार बनाना चाहते थे तो यही है आपका मौका…लिमिटेड शहर, लेकिन अनलिमिटेड चाय.”

यह भी पढ़ें : लखनऊ की गलियों में दिखा नया डॉली चायवाला, देखें वायरल वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version