Home Badi Khabar Flight ऑपरेशन में आज हुईं ये परेशानियां, अगर आप भी करने वाले हैं हवाई सफर तो जरूर पढ़ें ये खबर

Flight ऑपरेशन में आज हुईं ये परेशानियां, अगर आप भी करने वाले हैं हवाई सफर तो जरूर पढ़ें ये खबर

0
Flight ऑपरेशन में आज हुईं ये परेशानियां, अगर आप भी करने वाले हैं हवाई सफर तो जरूर पढ़ें ये खबर
Prayagraj: Passengers leave from the airport after arriving by a domestic flight from Bengaluru, during the ongoing nationwide COVID-19 lockdown, in Prayagraj, Monday, May 25, 2020. All scheduled commercial passenger flights were suspended since March 25 when the government imposed a nationwide lockdown to curb the coronavirus pandemic. (PTI Photo)(PTI25-05-2020_000205B)

नयी दिल्‍ली : कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर विभिन्न राज्यों द्वारा अपने हवाईअड्डे खोलने की अनिच्छा जताने के बीच सोमवार को देश में दो महीने के अंतराल के बाद घरेलू यात्री विमान सेवाएं फिर से शुरू कर दी गईं. सुबह पौने पांच बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पहले घरेलू विमान ने आज उड़ान भरी.

पहले विमान में यात्रा करने वालों में अर्धसैनिक बल के जवान, सेना के जवान, छात्र और प्रवासी शामिल थे, जो रेलवे द्वारा चलाई गई विशेष ट्रेनों के टिकट नहीं ले पाए थे. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली से पुणे के लिए पहला विमान सुबह पौने पांच बजे रवाना हुआ. जबकि मुम्बई हवाई अड्डे से पटना के लिए पौने सात बजे पहले विमान ने उड़ान भरी. उन्होंने बताया कि सोमवार को देश में करीब 600 विमान उड़ान भरेंगे. करीब दो महीने बाद विमान सेवा बहाल तो हुई, लेकिन इस दौरान लोगों को काफी दिक्‍कतों का सामना भी करना पड़ा. आइये एक-एक कर जानें यात्रियों को आखिर कहां दिक्‍कतें आयीं.

Also Read: घरेलू विमान सेवाएं आज से शुरू मगर बदल गया सफर का अंदाज, जानें- कोरोना काल में क्या आया बदलाव
1. सार्वजनिक वाहनों के नहीं चलने से लोगों को एयरपोर्ट तक पहुंचने में हुई भारी दिक्‍कत

लॉकडाउन के कारण फिलहाल शहरों में सार्वजनिक वाहन नहीं चल रहे हैं. वैसे में लोगों को एयरपोर्ट तक पहुंचने में खासी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ा. कई लोगों ने बताया कि सार्वजनिक वाहनों के कम होने के कारण वे समय से काफी पहले हवाई अड्डे के लिए निकल गए थे.

Also Read: SC : एयरलाइंस कंपनियों को लगा झटका- 10 दिन बाद मिडिल सीट नहीं कर पाएंगे बुक
2. उड़ान रद्द होने की खबर नहीं मिल पाने से लोगों को हुई दिक्‍कत

कई लोगों को एयरपोर्ट आने के बाद पता चला कि उनकी उड़ान रद्द हो गई है. एक यात्री नाइक सतीश कुमार को दिल्‍ली से कोलकाता जाना था और कोलकाता जाने वाले विमान ने उड़ान नहीं भरी क्योंकि राज्य ने 28 मई तक विमान सेवाएं बहाल ना करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा, मैं सुबह छह बजे कोलकाता जाने वाले विमान के लिए अंबाला से यहां आया. जब यहां पहुंचा तो पता चला कि उड़ान रद्द हो गई है. अब वापस घर लौट रहा हूं. मालूम हो दिल्ली एयरपोर्ट से खुलने वाली 80 फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि रद्द करने से पहले यात्रियों को इसके बारे में सूचना तक नहीं दी गयी, जिससे एयरपोर्ट पर यात्री काफी परेशान हुए.

जेम्स माने के एक यात्री ने बताया, मेरी दिल्ली से मुंबई के लिए 1 बजे की फ्लाइट थी. मैं सुबह 10 बजे से यहां पहुंचा हुआ हूं. काउंटर पर मुझे बताया गया कि मुंबई जाने वाली 3 फ्लाइट्स को एक साथ क्लब कर दिया गया है क्योंकि मुंबई में एक दिन में 25 से ज्यादा फ्लाइट्स लैंड नहीं करेंगी. उन्हें ये पहले बताना चाहिए था.

3. नियम एवं शर्तों को लेकर भी यात्री रहे परेशान

सरकार ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि कुछ खास नियमों एवं दिशा-निर्देशों के तहत 25 मई से घरेलू विमान सेवाएं फिर से शुरू की जाएंगी. इनमें टिकट की कीमतों को सीमित करना, यात्रियों द्वारा मास्क पहनना, विमान के भीतर खाना नहीं दिए जाने और आरोग्य सेतु ऐप या स्व-घोषणा वाले फॉर्म के जरिए यात्रियों द्वारा चिकित्सीय स्थिति के विवरण उपलब्ध कराना जैसे नियम शामिल थे. हालांकि विमान सेवा बहाल होने के एक दिन पहले कई राज्‍यों ने अपने यहां भी यात्रियों के लिए कई नियम बनाये. जिससे यात्रियों को एयरपोर्ट आने के बाद या गंतव्‍य तक पहुंचने के बाद मालूम हुई. जिससे यात्रियों को काफी दिक्‍कत का सामना करना पड़ा.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version