चौकसी के वकील ने कही थी ये बातः गौरतलब है कि डोमिनिका कोर्ट में चल रहे केस में सुनवाई के सिलसिले में मेहुल चौकसी के वकील ने कहा था कि, चोकसी ने अवैध रूप से डोमिनिका में इंट्री नहीं की है. ऐसे में वहीं की पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकती, क्योंकि वह अवैध अप्रवासी नहीं है. बता दें, एंटीगुआ में रह रहा मेहुल चोकसी बीते 23 मई को डोमिनिका आया था. जिसके बाद उसे डोमिनिका की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. उसके बाद से वो लगातार जौमिनिका जेल में बंद हैं.
बचने के हर दांव लगा रहा मेहुल चौकसीः देश से भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी अपने बचाव के लिए हर दांव आजमा रहा है. डोमिनिका में गिरफ्तारी के बाद उसने नये दांव खेलते हुए कहा कि, उसकी महिला मित्र बारबरा जबरिका ने भारतीय एजेंटों के साथ मिलकर उसका अपहरण किया है. मेहुल ने मारपीट का भी आरोप लगया है. चोकसी ने कहा है कि, जिस नाव में उसे ले जाया गया, उसमें दो भारतीय और तीन एंटीगुआ नागरिक थे. चोकसी ने ये भी आरोप लगाया है कि, उसपर एक साल तक नजर रखी गई है. आने जाने से लेकर, पसंदीदा रेस्टोरेंट कौन सा है सभी कुछ की जानकारी हासिल की.
बारबुडा से लापता हो गया था चौकसीः गौरतलब है कि, 23 मई को एंटीगुआ और बारबुडा से मेहुल चोकसी लापता हो गया था. इसके बाद चोकसी के वकीलों ने कहा कि, उसका अपहरण कर लिया गया था. बता दें, चोकसी 24 मई से डोमिनिका में न्यायिक हिरासत में है, उस पर अवैध रूप से देश में प्रवेश करने का आरोप है
Also Read: कमाई के मामले में भी बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी, कांग्रेस से पांच गुणा ज्यादा मिला डोनेशन, जानिए कितनी मालामाल है BJP
Posted by: Pritish Sahay