Ceasefire : मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा कि ने कहा, “अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इजराइल-गाजा युद्ध को क्यों नहीं रोका? यह अभी भी जारी है. राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर पाकिस्तान के खिलाफ अपनी कार्रवाई रोकने का दबाव बनाया. कोई भी अन्य राष्ट्रपति हमारे देश के मामलों में हस्तक्षेप नहीं कर सकता. यह हमारी संप्रभुता पर हमला है और यह हमारी सरकार की कमजोरी को दर्शाता है.”
VIDEO | Addressing a press conference in Mumbai, Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut (@rautsanjay61) says, "Why hasn't US President Trump stopped the Israel-Gaza war? It is still going on. President Trump pressured India to stop its action against Pakistan. No other president can… pic.twitter.com/SJkdmOyajX
— Press Trust of India (@PTI_News) May 11, 2025
भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम पर शिवसेना (UBT) प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा, “हमारी सेना का जोश चरम पर है, इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति संघर्ष विराम की मांग करते हैं. रक्षा बलों, लोगों को विश्वास में लिए बिना, सरकार ने इसका समर्थन किया. इसके बाद फिर पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. क्या गारंटी है कि पाकिस्तान फिर से संघर्ष विराम का उल्लंघन नहीं करेगा, आतंकवादी हमला नहीं होगा? हमें उम्मीद थी कि हम पीओके पर कब्जा कर लेंगे, पाकिस्तान टूट जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि वे चुने गए थे. इंदिरा गांधी से सबक लेना चाहिए.”
VIDEO | On ceasefire during India-Pakistan conflict, Shiv Sena (UBT) spokesperson Anand Dubey (@ANANDDUBEYK) says, "The 'josh' of our Army is high, amidst this, the US President asks for ceasefire, the GoI without taking the defence forces, people into confidence, the government… pic.twitter.com/9rYAwQevAB
— Press Trust of India (@PTI_News) May 11, 2025
युद्ध विराम की घोषणा पर आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा, “कई जिम्मेदार लोगों ने बात की, कल का दिन कई मायनों में बेचैन करने वाला था. घोषणा तो हमारी तरफ से होनी थी, लेकिन नए ‘सरपंच’, ‘चौधरी साहब’ (डोनाल्ड ट्रंप) ने युद्ध विराम की घोषणा कर दी. उन्होंने कश्मीर और उसके इतिहास की बात की, आप कौन होते हैं यह बात करने वाले, जब आपको बोलने का अधिकार नहीं है? यह शिमला समझौते की भावना के खिलाफ है. देश का मूड 1971 जैसा ही है, ऐसा ही रहना चाहिए.”
VIDEO | On US announcing ceasefire between India-Pakistan, RJD leader Manoj Jha (@manojkjhadu) says, "Many responsible persons talked, the day yesterday was unsettling in many ways. The announcement that had to come from our side, but a new 'sarpanch', 'Chaudhary saheb' (Donald… pic.twitter.com/9Lu5Nbju79
— Press Trust of India (@PTI_News) May 11, 2025
पाकिस्तान द्वारा भारत के साथ द्विपक्षीय समझौते का उल्लंघन करने पर शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा, “भारत का हमेशा से दृढ़ विश्वास रहा है कि संघर्ष विराम के नियमों का उल्लंघन नहीं किया जाएगा. वास्तव में, हमने स्पष्ट किया है कि आगे कोई भी आतंकी कार्रवाई युद्ध की कार्रवाई के बराबर होगी. यह विडंबना है कि कल ही, पाकिस्तान के डीजीएमओ ने दोपहर 3:30 बजे भारत के डीजीएमओ को फोन किया, और वे आपसी सहमति से इस बात पर सहमत हुए कि शाम 5 बजे से जमीन, हवा या समुद्र पर कोई और सैन्य हमला नहीं होगा और पाकिस्तान इसके ठीक विपरीत कर रहा है.”
VIDEO | On Pakistan violating Bilateral Understanding with India, Shiv Sena leader Shaina NC (@ShainaNC) says, "India has consistently had a firm belief in no violation of ceasefire norms. In fact, we have specified that any further act of terror would amount to an act of war. It… pic.twitter.com/jlCqYsNRxJ
— Press Trust of India (@PTI_News) May 11, 2025
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी