‘मत रो मम्मा… आतंकवादी बहुत गंदे हैं मेरे पापा को मार दिया!’ मासूम की चीख ने हिला दिया देश का दिल, देखें दिल दहला देने वाला VIDEO

Pahalgam Terror Attack: एक मासूम बच्ची की चीख — "मत रो मम्मा… आतंकवादी बहुत गंदे हैं, मेरे पापा को मार दिया!" — आज पूरे देश का कलेजा चीर रही है. पहलगाम हमले में आतंकियों ने सिर्फ एक पिता नहीं छीना, बल्कि एक पूरे परिवार की खुशियां उजाड़ दीं. रोती-बिलखती मां और मासूम बच्ची का दर्द अब हर हिंदुस्तानी के दिल में टीस बनकर गूंज रहा है, ये वीडियो ऐसा है जिसे देखकर कोई भी इंसान अपने आंसू नहीं रोक पाएगा.

By Pushpanjali | May 12, 2025 4:00 PM
an image

Pahalgam Terror Attack Viral Video: पहलगाम हमले में आतंकियों की दरिंदगी ने एक और परिवार को उजाड़ दिया. मासूम बच्ची की दिल चीर देने वाली चीख — “मत रो मम्मा… आतंकवादी बहुत गंदे हैं, मेरे पापा को मार दिया!” — अब पूरे देश के दिल को छलनी कर रही है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो ने हर हिंदुस्तानी की आंखें नम कर दीं. इस हमले में आतंकियों ने निर्दयता की सारी हदें पार करते हुए बच्ची के पिता की बेरहमी से हत्या कर दी. कैमरे के सामने रोती-बिलखती मां और मासूम बच्ची का यह मंजर देख हर दिल दहला उठा. यह दृश्य सिर्फ एक परिवार की त्रासदी नहीं, बल्कि पूरे देश के सीने पर लगे जख्म की तरह है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version