पैसा नहीं, सामान है करोड़ों का; दहेज का वीडियो देख आंखें चौंधिया जाएंगी
Dowry Video Viral: शादी के नाम पर बेशुमार लग्जरी गिफ्ट्स, देखिए लाखों के तोहफों का ये भव्य जलसा!
By Aman Kumar Pandey | April 13, 2025 5:56 PM
Dowry Video Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शादी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को चौंका दिया है. करीब ढाई मिनट के इस वीडियो में दिख रहा है कि शादी में इतनी चीजें दी गईं कि देखकर कोई भी हैरान रह जाए.वीडियो में कार, कई बाइकें, कई फ्रिज, टीवी, एसी, लाखों रुपये के गहने, सैकड़ों साड़ियां, हजारों बर्तन और कई महंगे फर्नीचर सेट नजर आ रहे हैं.
वीडियो के मुताबिक, दूल्हे के अलावा देवर, ससुर और दो ननदोई तक को बाइक दी गई. इतना ही नहीं, डिजाइनर कपड़े, सोने के भारी भरकम सेट और ब्रांडेड घरेलू सामान भी गिफ्ट किए गए. यह सब कुछ सिर्फ ढाई मिनट के वीडियो में दिखाया गयाए लेकिन इसके पीछे की तैयारी और खर्च का अंदाजा लगाना मुश्किल है. वीडियो पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
#viralvideo में बताया गया है कि दूल्हे के साथ साथ उसके परिवार को भी दहेज दिया गया! अब कुछ लोग सोशल मीडिया पर दूल्हे के परिवार वालों के साथ साथ सभी लड़कों पर तंज कस रहे हैं जबकि हम अच्छे से जानते है कि आज के दौर में जितनी भी शादियां हो रही हैं लड़की का बाप खुद ब खुद दूसरों के… pic.twitter.com/f77TKO20sJ