दशहरा उत्सव का उद्घाटन करेंगी, धारवाड़ में ट्रिपल आईटी के नए परिसर का भी उद्घाटन
सोमवार से राष्ट्रपति तीन दिनों के लिए कर्नाटक में ही रहेंगी. इस दौरान मौसूर के चामुंडी हिल्स में राष्ट्रपति दशहरा उत्सव का उद्घाटन करेंगी. जारी सूचना के अनुसार आज ही राष्ट्रपति हुबली में हुबली-धारवाड़ नगर निगम द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह, ‘पौरा सम्मान’ में भाग लेंगी. साथ ही धारवाड़ में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के नए परिसर का भी उद्घाटन करेंगी.
Also Read: झारखंड की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर अमित शाह ने कहा- चुनाव आयोग के फैसले में केंद्र का दखल नहीं
मंगलवार को भी कई कार्यक्रमों का करेंगी उदघाटन
राष्ट्रपति मंगलवार को बेंगलुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की एकीकृत क्रायोजेनिक इंजन निर्माण सुविधा का उद्घाटन करेंगी. बयान में कहा गया है कि उस अवसर पर वह वस्तुतः जोनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (दक्षिण क्षेत्र) की आधारशिला भी रखेगी. उसी दिन, राष्ट्रपति सेंट जोसेफ विश्वविद्यालय के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे और बेंगलुरु में उनके सम्मान में कर्नाटक सरकार द्वारा आयोजित एक नागरिक स्वागत समारोह में भी शामिल होंगे.
Also Read: Rajasthan Politics: नाराज विधायकों की शर्त नहीं मानेगी कांग्रेस! क्या होगा अगला कदम? जानिए अपडेट
28 सितंबर को नयी दिल्ली जाएंगी वापस
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इसके बाद 28 सितंबर को नयी दिल्ली के लिए वापस लौटेंगी. जानकारी हो कि कुछ दिनों पहले ही वो लंदन से वापस आयी है. महारानी एलिजाबेथ II के निधन के बाद उनके संस्कार के कार्य में शामिल होने वो लंदन गयी हुई थी.