दरअसल, ड्राइविंग लाइसेंस रहना अनिवार्य है. यदि आप ड्राइविंग लाइसेंस के बिना ही सड़क पर कार या बाइक अथवा अन्य वाहन चला रहे हैं तो यातायात पुलिस द्वारा आपका चालान भी कट सकता है या वाहन भी जब्त किया जा सकता है.
एक्सपायर्ड डीएल का उपयोग करना अपराध से कम नहीं है. इसे वैध करने के लिए एक महीने का ग्रेस अवधि सभी को मिलता है. जिसमें रिन्यू करवाने पर आपके डीएल का वापस नवीनीकरण हो जाता है.
ऐसे करें अपने डीएल (DL) को ऑफलाइन या ऑनलाइन रिन्यू
ऑनलाइन डीएल रिन्यूअल (how to renew DL online) के लिए कैसे करें आवेदन
-
स्टेप 1 : अपने डीएल को नवीनीकृत करने के लिए सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा.
-
स्टेप 2 : यहां ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ पर क्लिक करें. आपको यह मेनू बार के बाईं ओर मिल जाएगा.
-
स्टेप 3 : उसके बाद आपको ‘ड्राइविंग लाइसेंस संबंधित सेवाओं’ पर क्लिक करना होगा.
-
स्टेप 4 : फिर अपने राज्य का चुनाव करें.
-
स्टेप 5 : राज्य को चुनते ही यूजर एक नए पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे. यहां आपको ‘सर्विसेज ऑन ड्राइविंग लाइसेंस’ पर क्लिक करना होगा.
-
स्टेप 6 : आवेदन भरने के लिए दिए गए निर्देशों को अच्छे से पढ़ लें फिर ‘नेक्सट’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
-
स्टेप 7 : अब आवेदन पत्र में अपना वर्तमान लाइसेंस नंबर पिन कोड और अन्य विवरणों को सही-सही भरें.
-
स्टेप 8 : ‘नवीनीकरण (Renewal)’ पर क्लिक कर दें
-
स्टेप 9 : इसके बाद आपको अपना फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना होगा. लेकिन, सुविधा कुछ ही राज्यों में उपलब्ध हो सकती है.
-
स्टेप 10 : यदि आपको आवश्यक लगे तो, तो मेडिकल परीक्षण का स्लॉट बुक करें और नहीं तो स्कीप कर दें.
-
स्टेप 11 : अंतिम में लाइसेंस को रिन्यूअल करने के लिए आपको 200 रूपये भरने होंगे. जिसे आप नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड किसी भी माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं.
ऑफलाइन डीएल नवीनीकरण (how to renew DL offline) के लिए कैसे करें आवेदन
-
स्टेप 1 : यदि आप डीएल नवीकरण के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको आरटीओ कार्यालय जाना होगा.
-
स्टेप 2 : यहां आपको सबसे पहले फॉर्म-9 खरीदना होगा.
-
स्टेप 3 : आपको इस फॉर्म को भरने के बाद कुछ आवश्यक दस्तावेज अटैच करने होंगे. (दस्तावेजों की सूची के लिए नीचे देखें)
-
स्टेप 4 : अपने वर्तमान ड्राइविंग लाइसेंस का विवरण इसमें दें और एक पासपोर्ट साइज की फोटो लगाएं.
-
स्टेप 5 : ऑफलाइन रिन्यूअल के लिए भी 200 रुपये का ही भुगतान करना होता है.
-
स्टेप 6 : यदि आवश्यक लगे तो ऑनलाइन मोड की तरह यहां भी मेडिकल सर्टिफिकेट स्लॉट बुक कर लें.
-
स्टेप 7 : अब आपको दिए गए तीथि में ड्राइविंग टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा.
-
स्टेप 8 : इसमें पास होते ही आपको अपना रिन्यू डीएल आपके रजिस्टर पते पर भेजा दिया जाएगा.
ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू करने के लिए लगेंगे ये निम्नलिखित डॉक्यूमेंट्स
निजी वाहन के लिए (Driving license for personal vehicle)
-
फॉर्म नंबर 9 में आवेदन.
-
आपके हाल के दो पासपोर्ट साइज फोटो
-
वर्तमान ड्राइविंग लाइसेंस
-
उम्र और निवास की मान्य प्रमाण पत्र की स्व-सत्यापित कॉपियां.
-
फॉर्म नंबर 1 जिसमें शारीरिक फिटनेस की स्व-घोषणा पत्र होगी.
-
तय किया गया शुल्क
-
फॉर्म नंबर 1 ए, जो चिकित्सा प्रमाण पत्र है (40 वर्ष से अधिक आयु के आवेदकों के लिए अनिवार्य).
व्यावसायिक लाइसेंस के लिए (Driving license for commercial vehicles)
-
निजी लाइसेंस में जरूरी सभी आवश्यक दस्तावेज यहां भी चाहिए.
-
साथ ही साथ फॉर्म नंबर 1 ए, जो एक वैध चिकित्सा प्रमाणपत्र होगा.
-
हेवी मोटर वाहन (HMV) की ड्राइवर रिफ्रेशिंग ट्रेनिंग सर्टिफिकेट.
-
व्यावसायिक वाहनों के एक दिन/छोटी अवधि का फिर से फ्रेशर प्रशिक्षण पाठ्यक्रम कोर्स सर्टिफिकेट
Posted By : Sumit Kumar Verma