Drone Attack Punjab: पाकिस्तान अपने नापाक हरकतों से बाज नही आ रहा है. लगातार आम लोगों को निशाना साध रहा है. पाकिस्तान के तरफ से पिछले कुछ दिनों से लगातार गोलीबारी और ड्रोन से हमला करने का प्रयास किया जा रहा. भारतीय सेना ने इसका मुहतोड़ जवाब भी दे रही. भारतीय सेना ने एक वीडियो जारी करते हुए बताया कि पाकिस्तान द्वारा ड्रोन हमलों और अन्य हथियारों के साथ हमारी पश्चिमी सीमाओं पर लगातार हमले जारी हैं. ऐसी ही एक घटना में आज सुबह लगभग 5 बजे अमृतसर के खासा कैंट के ऊपर दुश्मन के कई हथियारबंद ड्रोन उड़ते हुए देखे गए. हमारी वायु रक्षा इकाइयों द्वारा दुश्मन के ड्रोनों पर तुरंत हमला किया गया और उन्हें नष्ट कर दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें