DU: क्यूएस रैंकिंग में भारतीय संस्थानों में एंप्यलॉय आउटकम में पहले स्थान पर है डीयू

डीयू के रैंकिंग की जानकारी देते हुए कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने कहा कि एंप्यलॉय आउटकम में पिछले साल के मुकाबले डीयू 14 स्थान ऊपर चढ़कर दुनिया में 30वें शीर्ष संस्थान पर काबिज हो गया है. साथ ही भारत के इस मामले में संस्थानों में श्रेणी में डीयू पहले स्थान पर है, जबकि ओवरआल 7वें स्थान पर है. वैश्विक रैंकिंग में डीयू का रैंक 328 है.

By Vinay Tiwari | June 19, 2025 5:52 PM
an image

DU: देश के कई संस्थानों ने क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग 2026 की सूची में स्थान हासिल किया है. इस सूची में दिल्ली विश्वविद्यालय(डीयू) ने भी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने में कामयाबी हासिल की है. पिछले साल के मुकाबले डीयू की रैंकिंग में काफी सुधार हुआ है. डीयू के रैंकिंग की जानकारी देते हुए कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने कहा कि एंप्यलॉय  आउटकम में पिछले साल के मुकाबले डीयू 14 स्थान ऊपर चढ़कर दुनिया में 30वें शीर्ष संस्थान पर काबिज हो गया है. साथ ही भारत के इस मामले में संस्थानों में श्रेणी में डीयू पहले स्थान पर है, जबकि ओवरआल 7वें स्थान पर है.

वैश्विक रैंकिंग में डीयू का रैंक 328 है. दिल्ली विश्वविद्यालय ने क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में मजबूत वैश्विक स्थान बनाए रखा है. ओवरआल स्कोर में डीयू 2025 के 33.8 से बढ़कर 2026 में 42.6 तक पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि ओवरऑल स्कोर में यह उल्लेखनीय सुधार दिल्ली विश्वविद्यालय की बढ़ती अकादमिक उत्कृष्टता और वैश्विक प्रतिष्ठा को दर्शाता है. संकाय, शोधकर्ता और छात्रों के कारण यह उपलब्धि हासिल हुई है. 


शोध में भी हो रहा है सुधार


कुलपति ने ने कहा कि क्वाक्यूरेली साइमंड्स (क्यूएस) द्वारा आयोजित रैंकिंग में वैश्विक स्तर पर 8467 संस्थानों का मूल्यांकन किया गया है, जिसमें शीर्ष 1501 विश्वविद्यालयों के परिणाम प्रकाशित हुए हैं. इतने संस्थानों के बीच वैश्विक प्रतिस्पर्धा और एक परिष्कृत मूल्यांकन पद्धति के बीच दिल्ली विश्वविद्यालय की अपनी वैश्विक स्थिति को बनाए रखने की क्षमता इसकी संस्थागत लचीलेपन और दूरदर्शी शैक्षणिक रणनीतियों को दर्शाती है. एम्प्लॉयमेंट आउटकम के मामले में वर्ष 2025 में डीयू 44वें स्थान पर था जो वर्ष 2026 में 30 पर पहुंच गया. अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान नेटवर्क, प्रति संकाय साइटेसंस में भी पिछले साल के मुकाबले डीयू की स्थिति काफी बेहतर हुई है. भारतीय संस्थानों में डीयू की स्थिति ओवरआल मामले में 7वें स्थान पर है. अंतर्राष्ट्रीय रिसर्च नेटवर्क में दूसरा स्थान, शैक्षणिक प्रतिष्ठा में 6वां स्थान हासिल किया है. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version