DU: विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका है महत्वपूर्ण

दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज में ‘विकसित भारत के लिए युवा’ विषय पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर ने कहा कि विकसित भारत में तकनीक का अहम रोल है और तकनीक आधारित इस युग में युवा ही विकास की गति को तेज कर सकते हैं.

By Vinay Tiwari | January 30, 2025 7:09 PM
an image

DU: विकसित भारत का लक्ष्य हासिल करने के लिए युवाओं की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है. युवाओं के बिना विकसित भारत संभव नहीं है. विकसित भारत का संकल्प युवाओं के भविष्य से जुड़ा हुआ है और इस लक्ष्य काे हासिल करने में युवाओं की भागीदारी जरूरी है. दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज में ‘विकसित भारत के लिए युवा’ विषय पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि विकसित भारत में तकनीक का अहम रोल है और तकनीक आधारित इस युग में युवा ही विकास की गति को तेज कर सकते हैं.

दिल्ली देश की राजधानी है और दुनिया भर से आने वाले लोग दिल्ली को देखकर भारत के संबंध में अपनी राय बनाते हैं, इसलिए विकसित भारत के लिए विकसित दिल्ली जरूरी है. दिल्ली में लोगों को जरूरी सुविधाएं, अधिक से अधिक कॉलेज, अच्छी सड़कें, साफ पानी उपलब्ध हो और एक आदर्श शहर के रूप में यह विकसित हो इस दिशा में काम करना बेहद आवश्यक है. विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा. 

युवा करें कर्तव्यों का पालन


विदेश मंत्री ने कहा कि युवाओं को अपने नागरिक दायित्व और भूमिका का निर्वाह करने के क्रम में अपने भविष्य और देश के भविष्य को ध्यान में रखना चाहिए. भारत की विदेश नीति, कूटनीति, दुनिया के देशों से भारत के बढ़ते संबंधों और बढ़ती साख आदि अनेक आयामों पर विस्तार से अपनी बातें  रखी और इस संबंध में भारत सरकार की नीतियों और प्रयासों से संबंधित आयामों को समझने के लिए युवाओं को आगे आने का आग्रह किया. उन्होंने जलवायु परिवर्तन, सरकार के सामाजिक और कल्याणकारी कार्यों एवं योजनाओं जैसे सबके लिए आवास, जल, स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य आवश्यक संरचनाओं को लोगों को सुलभ कराने की सरकार की प्राथमिकता पर भी प्रकाश डाला.

विदेश मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार देश की जरूरतों को ध्यान में रख कर लक्ष्य निर्धारित करते हुए उसे प्राप्त करने की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रही है. विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह ने विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र रहे विदेश मंत्री जयशंकर का स्वागत करते हुए कहा कि वे देश के लिए निरंतर शानदार और सफल प्रदर्शन करने वाले कर्मयोगी हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए आदर्श हैं. उन्होंने  राजनयिक और विदेश मंत्री के रूप में उल्लेखनीय काम किया है. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version