Durgapur Incident: स्पाइसजेट एयरलाइन की मुंबई-दुर्गापुर विमान में दुर्घटना मामले में डीजीसीए ने कार्रवाई की है. इंडिया टुडे को मिली रिपोर्ट के मुताबिक, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने स्पाइसजेट की विमान सेवा रोक दी है. कोलकाता में बोइंग 737-800 विमान को रोका गया है. साथ ही क्रू भी ऑफ रोस्टर किया है.
विमान के क्रू पर बड़ी कार्रवाई
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने जांच के बाद विमान के क्रू, विमान रखरखाव इंजीनियर और स्पाइसजेट के मेंटेनेंस कंट्रोल सेंटर के प्रभारी को फिलहाल काम करने से रोक दिया दिया है. इन लोगों ने पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से विमान उड़ने की अनुमति दी थी. ऐहतियात के तौर पर डीजीसीए फ्लीट में स्पाइसजेट के विमानों का निरीक्षण कर कर रहा है.
हादसे में 14 यात्री और क्रू के तीन सदस्य घायल
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने शुरुआती जांच रिपोर्ट में कहा कि हादसे में 14 यात्री और क्रू के 3 सदस्य घायल हुए हैं. उन्हें सिर, रीढ़, कंधे, माथे और चेहरे पर चोटें आईं हैं. फिलहाल, तीन यात्री अस्पताल में भर्ती हैं. इनमें से दो को सिर और रीढ़ की हड्डी में चोट लगने के बाद दुर्गापुर के अस्पताल में आईसीयू में एडमिट कराया गया है. इससे पहले ग्यारह यात्रियों के घायल होने होने की बात सामने आई थी. उड़ान में दो पायलट समेत 195 यात्री और चालक दल के 6 सदस्य सवार थे.
सिंधिया ने किया था ट्वीट
इससे पहले केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर बताया था कि डीजीसीए ने घटना की जांच के लिए एक टीम भेजी है. मामले को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है. जांच पूरी होने के बाद कारणों के बारे में जानकारी शेयर की जाएगी.
एयरपोर्ट पर लैंडिग से पहले हादसा
स्पाइसजेट के विमान बोईंग बी737 ने मुंबई से पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर स्थित काजी नजरुल इस्लाम एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी. जब यह विमान लैंड करने वाला था, तभी गंभीर वायुमंडलीय विक्षोभ में फंस गया. इस दौरान विमान को लगे झटके से केबिन में रखे सामान यात्रियों के ऊपर आ गिरे, जिससे यात्रियों को सिर में चोटें आईं. हालांकि, पायलट विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराने में सफल रहे. स्पाइसजेट ने हादसे पर दुख जताया है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी