India China Border Issue: भारत और चीन के बीच बीते कुछ समय से चल रहे सीमा विवाद पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को बड़ा बयान दिया है. एस जयशंकर ने लद्दाख के पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में भारत-चीन के बीच की स्थिति को नाजुक और खतरनाक बताया है.
लद्दाख के कुछ हिस्सों में सैन्य बल एक-दूसरे के बहुत करीब तैनात
इंडिया टूडे कॉन्क्लेव में बोलते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि लद्दाख के कुछ हिस्सों में सैन्य बल एक-दूसरे के बहुत करीब तैनात हैं. उन्होंने कहा कि 2020 के मध्य में क्षेत्र में दोनों पक्षों के संघर्ष में हमारे बीस सैनिक शहीद हुए थे, जबकि चीन के 40 से अधिक सैनिक मारे गए या फिर घायल हुए. हालांकि, कूटनीतिक और सैन्य वार्ता के दौर के माध्यम से स्थिति को शांत कर दिया गया था. विदेश मंत्री ने कहा कि दिसंबर में दोनों देशों के बीच अचिह्नित सीमा के पूर्वी क्षेत्र में हिंसा भड़क उठी थी, लेकिन किसी की मौत नहीं हुई.
सीमा विवाद का समाधान जरूरी: विदेश मंत्री
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, मेरे दिमाग में स्थिति अभी भी बहुत नाजुक बनी हुई है, क्योंकि ऐसी जगहें हैं, जहां हमारी तैनाती बहुत करीब है और सैन्य आकलन भी काफी खतरनाक है. उन्होंने कहा कि भारत-चीन के बीच संबंध तब तक सामान्य नहीं हो सकते, जब तक कि सितंबर 2020 में अपने चीनी समकक्ष के साथ हुए सैद्धांतिक समझौते के अनुसार सीमा विवाद का समाधान नहीं हो जाता. एस जयशंकर ने आगे कहा, हालांकि दोनों पक्षों की सेनाएं कई क्षेत्रों से हट गई हैं और अनसुलझे बिंदुओं पर चर्चा जारी है. हमने चीन को स्पष्ट कर दिया है कि हम शांति भंग नहीं कर सकते. आप समझौते का उल्लंघन नहीं कर सकते हैं. एस जयशंकर ने कहा कि इस महीने भारत द्वारा आयोजित जी-20 (G20) देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक से इतर चीन के नए विदेश मंत्री किन गैंग के साथ स्थिति पर चर्चा की.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी