Delhi Earthquake Video: आज सुबह तड़के आए भूकंप के दिल्ली के लोग दहशत में हैं. गहरी नींद में सो रहे लोगों को भूकंप ने डरा दिया है. इसकी तीव्रता 4.0 के आस पास बताई गई है. इसकी सतह में गहराई 5 किलोमीटर अंदर बताई जा रही है. सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं.
दिल्ली में भूकंप आने के बाद लोगों में बेचैनी बढ़ गई है. लोग सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो में भूकंप का भयंकर असर दिखाई पड़ रहा है. लोगों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है. किसी वीडियो में गाड़ी हिलते दिख रही है तो कही घर के समान हिलते दिखाई पड़ रहे हैं.
Just Look at the Blast and Wave it was something else still thinking about it
— Mahiya18 (@mooniesssoobin) February 17, 2025
My Home CCTV video #earthquake #Delhi pic.twitter.com/AiNtbIh9Uc
पीएम मोदी ने सतर्क रहने की अपील की
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. सभी से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने, संभावित झटकों के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया गया है। अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं.
टंकी की पाइप हिलते हुए आई नजर
दिल्ली से जो तस्वीर और वीडियो सामने आ रहे हैं वो डरावने भी हैं. एक वीडियो में पनि की टंकी और प्लास्टिक की पाइप हिलते हुए नजर आ रही है. सुबह 5 बजे के करीब भूकंप आने के समय अधिकांश लोग सोये हुए थे इसलिए कम ही लोगों ने इसे महसूस किया.
#Earthquake shook @Delhi at 05:36 am today.@TV9Bharatvarsh @BBCHindi @BBCsarika @indiatvnews pic.twitter.com/j9kKxLSyDz
— Jeet Sharma (@jeetsharma) February 17, 2025
कैसे आता है भूकंप?
पृथ्वी की सबसे ऊपर परत (क्रस्ट) में मौजूद अधिकांश दरारें अमूमन हिलती नहीं हैं, लेकिन कई बार टेक्टोनिक बल या फोर्स की वजह से दरारों के दोनों तरफ की चट्टानें धीरे-धीरे विकृत होने लती है. जब भूमिगत चट्टान अचानक टूटती है और उसकी गति तेज होती है,तो भूकंप आता है.भूमिगत चट्टानों के टूटने से भूकंपीय तरंगें उत्पन्न होती हैं, जो पृथ्वी की ऊपर यानी क्रस्ट को कंपा देती है. पृथ्वी तबतक कांपती है जबतक कि टूटने वाली चट्टानें हिलती रहती हैं, जब टूट के बाद चट्टानें फिर कहीं पर अटक जाती है, तो धरती का कंपन बंद हो जाता है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी