दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, हिली धरती तो घरों से बाहर निकले लोग, तीव्रता 6.1 मापी गई

दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस होने की खबर सामने आ रही है. खबर यह भी सामने आ रही है कि भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल गए क्योंकि झटकें तेज थे. मिली जानकारी के अनुसर, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का फैजाबाद था. हिंदुकुश क्षेत्र में 6.1 तीव्रता मापी गई है.

By Aditya kumar | January 11, 2024 3:04 PM
an image

Earthquake At Delhi-NCR : गुरुवार की दोपहर अचानक 2.55 के करीब भूकंप के तेज झटकों से राजधानी दिल्ली-NCR हिल उठी. भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल गए और सड़क पर आ गए. बताया जा रहा है कि भारत के जम्मू कश्मीर स्थित पुंछ में झटके महसूस किये गए है. स्थानीय लोगों की मानें तो कुछ सेकंड तक धरती हिलती रही और लोगों को झटके महसूस हुए.

खबरों की मानें तो भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का फैजाबाद था जहां हिंदुकुश क्षेत्र में 6.1 तीव्रता मापी गई है. खबर यह भी सामने आ रही है कि अफगानिस्तान और भारत के अलावा पाकिस्तान के कुछ इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के लाहौर और रावलपिंडी में तेज झटके आए है जिसके बाद लोगों में दहशत का माहौल है. हालांकि, दिल्ली और पुंछ में रिक्टर पैमाने पर तीव्रता कितनी थी यह जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है.

पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार को भूकंप आया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर छह मापी गयी. मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी. पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग (पीएमडी) ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश क्षेत्र में था। छह तीव्रता का भूकंप दोपहर 2:20 बजे (स्थानीय समय) आया. इसका केंद्र हिंदूकुश क्षेत्र में 213 किलोमीटर की गहराई पर था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version