भारत के इस राज्य में महसूस हुआ 4.1 तीव्रता का भूकंप, दहशत में लोग
Earthquake In Assam: भारत के अलग-अलग हिस्सों में भूकंप के हल्के झटकों का सिलसिला जारी है. मंगलवार सुबह असम के कार्बी आंगलोंग जिले में 4.1 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया.
By Ayush Raj Dwivedi | July 8, 2025 1:44 PM
Earthquake In Assam: भारत के विभिन्न हिस्सों में बीते कुछ दिनों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं. मंगलवार सुबह असम के कार्बी आंगलोंग जिले में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, यह भूकंप सुबह 9:22 बजे महसूस किया गया, जिसकी गहराई 25 किलोमीटर थी. राहत की बात यह है कि इस झटके से कहीं से भी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.
अंडमान सागर में लगातार दर्ज हो रहे भूकंप
इससे पहले सोमवार को अंडमान सागर में 4.5 तीव्रता का भूकंप आया, जिसकी गहराई 10 किलोमीटर थी. रविवार को भी इसी क्षेत्र में लगभग इतनी ही तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था. लगातार दो दिनों तक कंपन महसूस किए जाने से स्थानीय स्तर पर सतर्कता बढ़ा दी गई है.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) July 8, 2025
जम्मू-कश्मीर भी हिला था कुछ दिन पहले
कुछ दिन पहले जम्मू-कश्मीर में 3.6 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था. यह झटका शाम 7:36 बजे दर्ज किया गया, जिसकी गहराई 9 किलोमीटर थी. इस भूकंप से भी कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन लोगों में कुछ देर के लिए दहशत का माहौल बन गया था.
क्या होता है भूकंप और क्यों आता है?
भूकंप धरती के भीतर मौजूद टेक्टोनिक प्लेट्स की हलचलों के कारण आता है. जब ये प्लेट्स आपस में टकराती या फिसलती हैं तो उनकी सीमाओं पर तनाव बनता है और जब यह तनाव अधिक हो जाता है तो यह एक झटके के रूप में बाहर निकलता है जिसे हम भूकंप के रूप में महसूस करते हैं.