Earthquake: म्यांमार की मदद के लिए आगे आया भारत, NDRF की टीम नेपीडॉ में उतरी, एक्शन में पीएम मोदी

Earthquake In Myanmar: म्यांमार में भूकंप ने भारी तबाही मचाई है. 1000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच भारत ने म्यांमार की मदद के लिए कदम बढ़ा दिया है. राहत और बचाव कार्य के लिए भारत ने अपनी एनडीआरएफ की टीम को रवाना कर दिया है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्शन में आ गए हैं.

By ArbindKumar Mishra | March 29, 2025 7:49 PM
an image

Earthquake In Myanmar: शुक्रवार को आए भयंकर भूकंप ने म्यांमार को पूरी तरह से तबाह कर दिया. 1000 से अधिक लोगों की मौत हो गई, तो 2 हजार से अधिक लोग घायल हो गए. भूकंप से तबाह हो चुके म्यांमार की मदद के लिए भारत ने कदम बढ़ा दिया है. राहत और बचाव कार्य के लिए 80 सदस्यीय NDRF की टीम नेपीडॉ पहुंच चुकी है. इसकी जानकारी विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने ट्वीट कर दी है. भारत ने म्यांमार की मदद के लिए जो अभियान चलाया है, उसका नाम ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना के नेतृत्व वाली सरकार के प्रमुख से बात की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार में सेना के नेतृत्व वाली सरकार के प्रमुख मिन आंग ह्लाइंग से शनिवार को बात की. पीएम मोदी ने कहा, “भारत उनके देश में आए भीषण भूकंप से मची तबाही से निपटने के प्रयासों में उनके साथ एकजुटता से खड़ा है” मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “म्यांमार के सीनियर जनरल महामहिम मिन आंग ह्लाइंग से बात की. विनाशकारी भूकंप में लोगों की मौत होने पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. भारत एक निकट मित्र और एक पड़ोसी के रूप में इस कठिन समय में म्यांमा के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है.” मोदी ने कहा कि भारत ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ के तहत प्रभावित क्षेत्रों में आपदा राहत सामग्री, मानवीय सहायता, तलाश एवं बचाव दल भेज रहा है. इस ऑपरेशन के तहत म्यांमार को 15 टन राहत सामग्री पहले ही पहुंचाई जा चुकी है.

सी130जे सैन्य परिवहन विमान के जरिए भेजी गई राहत सामग्री

एनडीआरएफ के डीजी पीयूष आनंद और एनडीआरएफ सेकेंड बटालियन के कमांडेंट गुरमिंदर सिंह ने बताया, “राहत सामग्री भारतीय वायु सेना के सी130जे सैन्य परिवहन विमान के जरिए म्यांमार के यांगून शहर भेजी गयी. भारत ने इससे पहले वर्ष 2015 में नेपाल और 2023 में तुर्की में आये भूकंप के दौरान भी एनडीआरएफ दल को राहत कार्यों के लिए भेजा था.”

भारतीय सेना की 118 सदस्यीय मेडिकल टास्ट फोर्स रवाना

म्यांमार को राहत पहुंचाने के लिए भारतीय सेना ने भी कमर कस ली है. भारतीय सेना की 118 सदस्यीय मेडिकल टीम को मांडले के लिए रवाना कर दिया गया है. इसकी जानकारी विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने दी है. उन्होंने ट्वीट कर बताया, “भारतीय सेना की 118 सदस्यीय मेडिकल टास्क फोर्स की टीम आगरा से मांडले के लिए रवाना हो गई है. यह टीम म्यांमार के लोगों को प्राथमिक चिकित्सा और आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने में सहायता करेगी.”

भारतीय सेना घायलों को ऐसे पहुंचाएगी सहायता

भारतीय सेना आपदा में घायल लोगों को तत्काल देखभाल प्रदान करने के लिए 60-बिस्तरों वाला चिकित्सा उपचार केंद्र स्थापित करेगी. घायलों को पूरी तरह से इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version