Earthquake In Myanmar: शुक्रवार को आए भयंकर भूकंप ने म्यांमार को पूरी तरह से तबाह कर दिया. 1000 से अधिक लोगों की मौत हो गई, तो 2 हजार से अधिक लोग घायल हो गए. भूकंप से तबाह हो चुके म्यांमार की मदद के लिए भारत ने कदम बढ़ा दिया है. राहत और बचाव कार्य के लिए 80 सदस्यीय NDRF की टीम नेपीडॉ पहुंच चुकी है. इसकी जानकारी विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने ट्वीट कर दी है. भारत ने म्यांमार की मदद के लिए जो अभियान चलाया है, उसका नाम ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ दिया है.
EAM Dr S Jaishankar tweets, "80-member strong National Disaster Response Force (NDRF) search & rescue team departs for Nay Pyi Taw. They will assist in the rescue operations in Myanmar."#OperationBrahma pic.twitter.com/X6RNBVzdGO
— ANI (@ANI) March 29, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना के नेतृत्व वाली सरकार के प्रमुख से बात की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार में सेना के नेतृत्व वाली सरकार के प्रमुख मिन आंग ह्लाइंग से शनिवार को बात की. पीएम मोदी ने कहा, “भारत उनके देश में आए भीषण भूकंप से मची तबाही से निपटने के प्रयासों में उनके साथ एकजुटता से खड़ा है” मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “म्यांमार के सीनियर जनरल महामहिम मिन आंग ह्लाइंग से बात की. विनाशकारी भूकंप में लोगों की मौत होने पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. भारत एक निकट मित्र और एक पड़ोसी के रूप में इस कठिन समय में म्यांमा के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है.” मोदी ने कहा कि भारत ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ के तहत प्रभावित क्षेत्रों में आपदा राहत सामग्री, मानवीय सहायता, तलाश एवं बचाव दल भेज रहा है. इस ऑपरेशन के तहत म्यांमार को 15 टन राहत सामग्री पहले ही पहुंचाई जा चुकी है.
सी130जे सैन्य परिवहन विमान के जरिए भेजी गई राहत सामग्री
एनडीआरएफ के डीजी पीयूष आनंद और एनडीआरएफ सेकेंड बटालियन के कमांडेंट गुरमिंदर सिंह ने बताया, “राहत सामग्री भारतीय वायु सेना के सी130जे सैन्य परिवहन विमान के जरिए म्यांमार के यांगून शहर भेजी गयी. भारत ने इससे पहले वर्ष 2015 में नेपाल और 2023 में तुर्की में आये भूकंप के दौरान भी एनडीआरएफ दल को राहत कार्यों के लिए भेजा था.”
In a swift response to the devastating earthquake that struck Myanmar on 28th March 2025, the Indian Army, under ‘Operation Brahma’, is deploying a specialised medical task force to provide urgent humanitarian assistance. A 118-member team from the elite Shatrujeet Brigade… pic.twitter.com/yqLL11uvfP
— ANI (@ANI) March 29, 2025
भारतीय सेना की 118 सदस्यीय मेडिकल टास्ट फोर्स रवाना
म्यांमार को राहत पहुंचाने के लिए भारतीय सेना ने भी कमर कस ली है. भारतीय सेना की 118 सदस्यीय मेडिकल टीम को मांडले के लिए रवाना कर दिया गया है. इसकी जानकारी विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने दी है. उन्होंने ट्वीट कर बताया, “भारतीय सेना की 118 सदस्यीय मेडिकल टास्क फोर्स की टीम आगरा से मांडले के लिए रवाना हो गई है. यह टीम म्यांमार के लोगों को प्राथमिक चिकित्सा और आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने में सहायता करेगी.”
भारतीय सेना घायलों को ऐसे पहुंचाएगी सहायता
भारतीय सेना आपदा में घायल लोगों को तत्काल देखभाल प्रदान करने के लिए 60-बिस्तरों वाला चिकित्सा उपचार केंद्र स्थापित करेगी. घायलों को पूरी तरह से इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी