Earthquake: भारत से लेकर पाकिस्तान तक लगे भूकंप झटके, तीव्रता 5.8 से दहशत में लोग
Earthquake: भारत से लेकर पाकिस्तान तक की धरती भूकंप के झटके से हिल उठी है. जम्मू कश्मीर में शनिवार दोपहर करीब एक बजे मध्यम तीव्रता का भूकंप आया जिसका केंद्र पाकिस्तान में था. यह जानकारी भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से दी गई है.
By ArbindKumar Mishra | April 12, 2025 2:35 PM
Earthquake: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अधिकारी ने बताया कि कश्मीर घाटी के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. लेकिन जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. अधिकारी ने बताया कि 5.8 तीव्रता के भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में था और यह जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर आया था.
An earthquake of magnitude 5.8 on the Richter scale hit Pakistan at 1:00 PM (IST): National Center for Seismology pic.twitter.com/J4X2P28f9I
पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गयी. भूकंप के कारण किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. पाकिस्तान के राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी केंद्र (एनएसएमसी) के अनुसार, अपराह्न करीब 12:31 बजे देश में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र रावलपिंडी से 60 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में जमीन के 12 किलोमीटर नीचे स्थित था. भूकंप पंजाब के अटक, चकवाल और मियांवाली जिलों तथा आस-पास के इलाकों में महसूस किया गया। भूकंप के झटके पेशावर, मर्दन, मोहमंद और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के शबकदर में भी महसूस किए गए. पाकिस्तान में अक्सर अलग-अलग तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं. सबसे घातक भूकंप 2005 में आया था, जिसमें 74,000 से अधिक लोग मारे गए थे.