Earthquake : दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, यूपी-बिहार में भी डोली धरती, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग

Earthquake tremors in Delhi-NCR : दिल्ली-एनसीआर में देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. लोग भूकंप के तगड़े झटके महसूस होने के बाद आनन फानन में घरों से बाहर निकल आये. यूपी की राजधानी लखनऊ का भी यही हाल दिखा. भूकंप के कारण घरों के पंखे और अन्य सामान हिलने लगे.

By Pritish Sahay | November 4, 2023 12:27 AM
an image

Earthquake tremors in Delhi-NCR : दिल्ली-एनसीआर में देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 आंकी गई. जानकारी के मुताबिक देर रात करीब साढ़े बजे अचानक से दिल्ली की धरती डोलने लगी. भूकंप का केंद्र नेपाल था. इधर, दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से निकल गये.

घरों से बाहर निकले लोग

एनसीआर के लोग भी भूकंप के तगड़े झटके महसूस होने के बाद आनन फानन में घरों से बाहर निकल आये. यूपी की राजधानी लखनऊ का भी यही हाल दिखा. भूकंप के कारण घरों के पंखे और अन्य सामान हिलने लगे. जिसके बाद लोग घरों से बाहर की ओर भागे. हालांकि अभी तक भूकंप से कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी नहीं मिली पाई है.

एनसीआर में डोली धरती

उत्तर भारत में शुक्रवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए है. नोएडा के रहने वाले तुषार ने कहा कि वो टीवी देख रहे थे कि अचानक से मुझे चक्कर जैसा महसूस हुआ. उन्होंने कहा कि मैंने टीवी पर भूकंप के बारे में देखा और अचानक अपने घर से बाहर आ गया. बाहर बहुत से लोग थे.

बिहार में भी झटके

वहीं बिहार में भूकंप के झटके महसूस किये गये. पटना के एक निवासी ने बताया वो बेड पर लेटा हुआ था कि अचानक कंपन होने लगा. पंखा भी हिल रहा था. जिसके बाद वो घरे से बाहर आ गया.

अक्टूबर महीने में तीसरी बार आया भूकंप

इससे पहले 22 अक्टूबर को दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इसकी तीव्रता 6.1 थी. दिल्ली एनसीआर के अलावा हरियाणा के कई हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये थे. वहीं, 3 अक्टूबर को भी दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किये गये थे. 3 अक्टूबर को आये भूकंप का केंद्र नेपाल में था. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.6 थी.

Also Read: Delhi AQI: ‘क्या दिल्ली के लोग गैस चैंबर में ही रहें’ बढ़ते प्रदूषण के लिए वन विभाग पर हाईकोर्ट सख्त

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version