हेमंत सोरेन
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को खनन लीज मामले में ईडी पूछताछ के लिए बुलाया रही है. इसके निमित सात समन भेजे जा चुके है. लेकिन, सीएम हेमंत सोरेन ने इसे प्रेरित बताया है और पूछताछ के लिए नहीं गए है.
अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया
दिल्ली के मुख्यमंत्री को शराब घोटाला मामले में ईडी ने पूछताछ के लिए समन भेजा जिसे उन्होंने गैर कानूनी बताया है. साथ ही अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह केंद्र सरकार की साजिश है उन्हें गिरफ्तार कराने के लिए. बता दें कि इसी मामले में दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पहले से ही जेल में है.
लालू यादव और तेजस्वी यादव
साल 2023 में नौकरी के बदले जमीन मामले में ईडी ने बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के ठिकानों पर भी ईडी पहले छापेमारी कर चुकी है. लैंड फॉर जॉब स्कैम का यह केस 14 साल पुराना बताया जाता है. ये घोटाला उस वक्त का है, जब लालू यादव रेल मंत्री थे. दावा है कि लालू यादव ने रेल मंत्री रहते हुए रेलवे में लोगों को नौकरी देने के बदले उनकी जमीन लिखवा ली थी. बताते चलें कि लालू यादव 2004 से 2009 तक रेल मंत्री रहे थे. सीबीआई ने इस मामले में 18 मई को केस दर्ज किया था.
तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री के पोनमुडी
ईडी की कार्रवाई से तमिल नाडु सरकार भी नहीं बच सकी है. जुलाई, 2023 में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री के पोनमुडी के घर और अन्य संपत्तियों की तलाशी ली थी. मामले की अगर बात करें तो ईडी की तलाशी उन शिकायतों पर आधारित है कि पोनमुडी ने अपने पिछले कार्यकाल में मंत्री रहते हुए अपने बेटे और बेनामी को अवैध रूप से लाल रेत खनन के ठेके आवंटित किए थे। इस मामले पर राज्य के सीएम एमके स्टालिन ने भी जमकर हमला बोला था.
ऐसे ही कई राज्यों में ईडी की छापेमारी आए दिन हो रही है जिसमें राज्य सरकार के कुछ मंत्रियों के नाम भी सामने आते है. महाराष्ट्र, राजस्थान, यूपी, बंगाल समेत कई राज्यों में कई मंत्रियों के नाम घोटाले में सामने आते है जिसके खिलाफ ईडी जांच कर रही है. इसी क्रम में ताजा घटनाक्रम झारखंड और दिल्ली से सामने आ रहे है.