ED: दिल्ली हाईकोर्ट से अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है. जी हां, खबर सामने आ रही है दिल्ली उच्च न्यायालय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवल को दंडात्मक कार्रवाई से कोई अंतरिम सुरक्षा नहीं दी है और कहा है कि इस स्तर पर अब हम अंतरिम राहत देने के लिए इच्छुक नहीं है. हालांकि, कोर्ट की तरफ से इस नई अंतरिम याचिका पर ईडी से जवाब मांगा गया है और मामले को 22 अप्रैल के लिए सूचीबद्ध कर दिया है.
Delhi HC refuses to grant any interim protection from coercive action to Delhi CM Arvind Kejriwal and said at this stage we are not inclined to grant an interim relief.
— ANI (@ANI) March 21, 2024
However, the court sought a response from ED on this fresh interim plea and listed the matter for April 22,… pic.twitter.com/Laxg9TbY3f
कोर्ट ने ED से मांगा था सबूत
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय को कहा था कि अगर अरविंद केजरीवल के खिलाफ उनके पास सबूत है तो पहले हमें दिखाएं. वहीं, हाईकोर्ट ने दोपहर 2.30 बजे तक का समय प्रवर्तन निदेशालय को दिया था और कहा है कि जो भी सबूत है वो आप हमें दिखाएं. जब सुनवाई फिर एक बार शुरू हुई तो फाइलें चैंबर पहुंची है. अब जानकारी सामने आ रही है कि दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका मिला है.
‘समन क्यों भेज रहे, गिरफ्तार करने से किसने रोका’
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ईडी की ओर से पेश एएसजी एसवी राजू ने कहा था कि आपको केजरीवाल को गिरफ्तार करने से किसने रोका है. आप बार-बार समन क्यों जारी कर रहे हैं. एस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमने कभी भी नहीं कहा कि हम उन्हें गिरफ्तार करेंगे. हम बस पूछताछ के लिए बुला रहे है. वह शामिल हो हम पूछताछ करेंगे. जांच मएं शामिल होने के बाद हम आपको गिरफ्तार कर भी सकते है और नहीं भी.
Hearing resumes in Delhi High Court on Delhi CM Arvind Kejriwal's plea seeking no coercive action
— ANI (@ANI) March 21, 2024
What prevented you from arresting him, why are you issuing summons back to back: Court to ASG SV Raju (appeared for ED)
Raju: We never said that we're going to arrest. The power is… https://t.co/5K0tx6ioV1
गिरफ्तारी नहीं तो ED की पूछताछ में शामिल होने के लिए तैयार- केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईडी की पूछताछ में शामिल होने के लिए तैयार है. यह जानकारी दिल्ली के वित्त मंत्री आतिशी ने दी थी. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने हाईकोर्ट में अपील करते हुए कहा कि अगर ईडी उनके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करती है और उनकी गिरफ्तारी नहीं करती है तभी वह ईडी के समक्ष पूछताछ में शामिल होने के लिए तैयार है. इससे संबंधित एक याचिका कोर्ट में दायर की गई थी जिसपर आज सुनवाई हुई और कोर्ट ने ईडी से पूछा कि अगर केजरीवाल के खिलाफ कोई सबूत है तो पहले हमें दिखाए.
‘ED करना चाहती है गिरफ्तार’, मंत्री आतिशी का दावा
इस मामले पर कहते हुए दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी ने दावा करते हुए कहा है कि आज के दिन में ईडी एक स्वतंत्र एजेंसी नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि ईडी (ED) अरविंद केजरीवल को इसलिए बुला रही है ताकि उन्हें गिरफ्तार किया जा सके ना कि पूछताछ. उन्होंने आरोप लगाते हुए यह भी कहा है कि बीजेपी विपक्ष को खत्म करना चाहती है, इसीलिए ईडी का इस्तेमाल कर रही है ताकि केजरीवल चुनाव में प्रचार ना कर सकें.
#WATCH | On a fresh plea by CM Arvind Kejriwal in Delhi HC, Delhi Minister and AAP leader Atishi says, "It is very clear that ED is no more an independent investigating agency. ED is a political tool of the BJP. Today, ED is being used to finish the Opposition. ED is not… https://t.co/qgIV2Vk57w pic.twitter.com/tPds0x4kdT
— ANI (@ANI) March 21, 2024
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी