ED Raid : बंगाल में ईडी रेड से मचा हड़कंप, सुबह सात बजे पहुंचीं टीम

ED Raid : कोलकाता और हावड़ा के तीन ठिकानों पर केंद्रीय एजेंसी इडी के छापे से हड़कंप मच गया. 6000 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई की गई.

By Amitabh Kumar | January 17, 2025 1:59 PM
an image

ED Raid : 60000 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी के मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने गुरुवार सुबह कोलकाता के अलावा हावड़ा के तीन ठिकानों पर छापेमारी की. इसके बाद हड़कंप मच गया. ईडी की एक टीम गुरुवार सुबह सात बजे दक्षिण कोलकाता के बेहला निवासी व्यापारी दीपक जैन के घर व दफ्तर में पहुंची. वहीं दूसरी टीम ने हावड़ा के शिवपुर समेत दो जगहों पर अभियान चलाया.

ईडी सूत्रों के अनुसार, एक स्टील कंपनी के खिलाफ जांच एजेंसी ने शिकायत दर्ज की थी. कंपनी के व्यवसायी पर 6,000 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप है. पिछले साल दिसंबर के महीने में इडी ने संजय सुरेका नामक उद्योगपति के घर पर तलाशी अभियान चलाया था. मौके से चार करोड़ रुपये बरामद किये गये थे. व्यापारी की कार भी जब्त कर ली गयी थी. इसके बाद स्टील कंपनी से जुड़े उद्योगपति संजय सुरेका को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ में कुछ नयी जानकारियां मिलने के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी ने गुरुवार को व्यवसायी के करीबी माने जानेवाले हावड़ा के एक व्यापारी के घर एवं एक अन्य जगह पर रेड की.

ईडी का दावा है कि आरोपी व्यवसायी ने इस व्यापारी की कंपनी के जरिए धन शोधन किया था. इडी के अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वह पैसा कहां गया? मामले की जांच में कई कंपनियों के नाम सामने आये हैं. इन्हीं कंपनियों में से एक का डायरेक्टर दीपक जैन बताया जा रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version