‘शिक्षा लाभ कमाने का जरिया नहीं, ट्यूशन फीस होनी चाहिए सस्ती’, SC से आंध्र प्रदेश सरकार को झटका

सुप्रीम कोर्ट ने आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के उस आदेश को बरकरार रखा जिसमें मेडिकल कॉलेजों में ट्यूशन फीस बढ़ाकर 24 लाख रुपये सालाना किए जाने के राज्य सरकार के फैसले को रद्द कर दिया गया था.

By ArbindKumar Mishra | November 8, 2022 4:12 PM
an image

आंध्र प्रदेश सरकार को सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है. SC ने राज्य सरकार के मेडिकल कॉलेंजों में फीस बढ़ाने के फैसले को रद्द कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने शख्त टिप्पणी करते हुए कहा, शिक्षा लाभ कमाने का जरिया नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने ट्यूशन फीस में वृद्धि पर भी बड़ी टिप्पणी की और कहा, ट्यूशन फीस हमेशा सस्ती होनी चाहिए.

सुप्रीम कोर्ट ने आंध्र प्रदेश के आदेश को बरकरार रखा

सुप्रीम कोर्ट ने आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के उस आदेश को बरकरार रखा जिसमें मेडिकल कॉलेजों में ट्यूशन फीस बढ़ाकर 24 लाख रुपये सालाना किए जाने के राज्य सरकार के फैसले को रद्द कर दिया गया था.

Also Read: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, 10 नवंबर को होगी सुनवाई

नारायण मेडिकल कॉलेज और आंध्र प्रदेश पर पांच लाख रुपये का जुर्माना

जस्टिस एम आर शाह और जस्टिस सुधांशु धूलिया की पीठ ने याचिकाकर्ता नारायण मेडिकल कॉलेज और आंध्र प्रदेश पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया. यह राशि छह सप्ताह के अंदर न्यायालय की रजिस्ट्री में जमा करानी होगी. पीठ ने कहा, ट्यूशन फीस बढ़ाकर 24 लाख रुपये सालाना करना, यानी पहले से तय की गई फीस से सात गुना अधिक, बिल्कुल भी उचित नहीं है. शिक्षा लाभ कमाने का व्यवसाय नहीं है. ट्यूशन फीस हमेशा सस्ती होनी चाहिए.

सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने कॉलेजों और सरकार को दिखाया आईना

पीठ ने कहा कि ट्यूशन फीस का निर्धारण या समीक्षा करते समय पेशेवर संस्थान का स्थान, पेशेवर पाठ्यक्रम की प्रकृति, उपलब्ध बुनियादी ढांचे की लागत जैसे कई कारकों पर प्रवेश एवं शुल्क नियामक समिति द्वारा विचार किया जाना आवश्यक है. उसने कहा कि कॉलेज प्रबंधन को सरकार के अवैध आदेश के अनुसार एकत्र की गई राशि को अपने पास रखने की अनुमति नहीं दी जा सकती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version