चुनाव आयोग ने व्हाट्सएप पर ‘विकसित भारत’ मैसेज को शेयर करने से तुरंत रोकने का दिया निर्देश
चुनाव आयोग ने व्हाट्सएप पर ‘विकसित भारत’ मैसेज को लेकर सरकार को निर्देश दिया है. जानें आयोग की ओर से क्या कहा गया.
By Amitabh Kumar | March 21, 2024 2:08 PM
व्हाट्सएप पर ‘विकसित भारत’ मैसेज को शेयर करने से तुरंत रोकने का निर्देश चुनाव आयोग की ओर से दिया गया है. गुरुवार को आयोग ने यह निर्देश दिया है. यहां चर्चा कर दें कि पिछले कुछ दिनों से Whatsapp पर लोगों को एक मैसेज आ रहा है जिसमें ‘विकसित भारत संपर्क’ की बात कही जा रही है. यह मैसेज केंद्र की मोदी सरकार का प्रचार करता सुनाई पड़ रहा था जिसे तुरंत रोकने का निर्देश चुनाव आयोग की ओर से दिया गया है. चुनाव आयोग की ओर से मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी यानी MeitY को कहा गया है कि वह तुरंत प्रभाव से ऐसे मैसेज पर रोक लगाए ताकि Whatsapp पर लोगों को ये मैसेज ना मिले.
Election Commission has directed the Ministry of Electronics and Information Technology to immediately halt delivery of Viksit Bharat messaging over WhatsApp. Compliance report on the matter has been demanded immediately from MeitY: EC
चुनाव आयोग की ओर से कहा गया कि उसकी जानकारी में आया है, देश में आचार संहिता लागू होने के बाद भी लोगों के पास Whatsapp पर मैसेज भेजे जा रहे हैं. आयोग के निर्देश पर MeitY की ओर से भी जवाब दिया गया. उसकी ओर से कहा गया कि ऐसे मैसेज पहले भेजने का काम किया गया था. ऐसा हो सकता है कि कुछ लोगों के पास मैसेज पहुंचने में देर हो गई हो और उन्हें ये मैसेज अब मिल रहा हो.
आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीख का ऐलान किया था. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा जबकि सातवें और अंतिम चरण के तहत लोग 1 जून को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतों की गिनती चार जून को होगी. चुनाव आयोग की घोषणा के साथ ही देश में आचार संहिता लागू हो चुका है.