भारत निर्वाचन आयोग ने अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) को एक राष्ट्रीय पार्टी के रूप में मान्यता दे दिया है. जबकि एनसीपी, CPIM और TMC का राष्ट्रीय दल का दर्जा वापस ले लिया है. भारत निर्वाचन आयोग से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को नागालैंड में एक राज्य पार्टी के रूप में मान्यता मिली. वहीं टिपरा मोथा पार्टी को त्रिपुरा में एक राज्य पार्टी के रूप में मान्यता मिली. जबकि BRS को आंध्र प्रदेश में एक राज्य पार्टी के रूप में अमान्य किया. आयोग ने कहा कि आप को चार राज्यों-दिल्ली, गोवा, पंजाब और गुजरात में उसके चुनावी प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया गया है. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी दिल्ली और पंजाब में सत्ता में है.
संबंधित खबर
और खबरें