Election Commission: पिछली बार के मुकाबले चौथे चरण में हुआ है अधिक मतदान

Election Commission : चाैथे चरण के चुनाव में बिहार और झारखंड जैसे राज्यों में पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या अधिक रही है. जबकि अन्य राज्यों में ऐसा ट्रेंड नहीं देखा गया.

By Anjani Kumar Singh | May 17, 2024 7:07 PM
feature

Election Commission: देश में लोकसभा के चार चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है. पिछली बार के मुकाबले तीन चरणों में मतदान प्रतिशत कम रहा है. लेकिन चौथे चरण में इसमें सुधार देखा गया. चौथे चरण की 96 सीटों पर 69.16 फीसदी मतदान हुआ, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 69.58 फीसदी और महिला मतदाताओं की संख्या 68.73 फीसदी है. 

वर्ष 2019 में चौथे चरण में 65.51 फीसदी मतदान हुआ था. चौथे चरण में सबसे अधिक 79.23 फीसदी मतदान पश्चिम बंगाल में और सबसे कम 37.98 फीसदी जम्मू-कश्मीर में हुआ. हालांकि जम्मू-कश्मीर में पिछले तीन दशक के बाद सबसे अधिक मतदान हुआ है. अब तक 379 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है. पांचवें चरण में 49, छठे चरण में 58 और सातवें चरण में 57 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होना है. 

राज्यों में चौथे चरण में कितना हुआ मतदान

चुनाव आयोग के अनुसार चौथे चरण में आंध्र प्रदेश में कुल 80.66 फीसदी मतदान हुआ, जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 80.30 फीसदी और पुरुष मतदाताओं की संख्या 81.04 फीसदी रही. वहीं बिहार की पांच सीटों में से 58.21 फीसदी मतदान हुआ, जिसमें महिलाओं की संख्या 62.47 फीसदी और पुरुषों की संख्या 54.39 फीसदी रही. अगर झारखंड की बात करें तो राज्य की चार सीटों पर 66.01 फीसदी मतदान हुआ, जिसमें महिलाओं की संख्या 67.94 फीसदी और पुरुषों ने 64.10 फीसदी मतदान किया. आंकड़ों के अनुसार चौथे चरण में बिहार और झारखंड में पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. 

पांचवें चरण की तैयारी हुई पूरी

चुनाव आयोग ने पांचवें चरण के चुनाव के लिए तैयारी पूरी कर ली है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ गर्मी के निपटने के लिए मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्था की गयी हैं. पांचवें चरण में बिहार में हाजीपुर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और सीतामढ़ी में चुनाव होना है. औसतन इन क्षेत्रों में लगभग 20 लाख मतदाता हैं. वहीं झारखंड के चतरा, कोडरमा और हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में चुनाव होना है. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version