Rajasthan Election results : राजस्थान में बीजेपी को मिला पूर्ण बहुमत, तो ये हो सकते हैं सीएम पद के दावेदार

राजस्थान चुनाव के एग्जिट पोल ने प्रदेश में मुख्यमंत्री के तौर पर आम लोगों की राय के अनुसार महंत बालकनाथ को लिस्ट में दूसरी जगह दी थी. ऐसे में महंत बालकनाथ की चर्चा हो रही है. महंत बालकनाथ अलवर सीट से बीजेपी के सांसद हैं, उन्होंने राजस्थान चुनाव में तिजारा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा है.

By Rajneesh Anand | December 3, 2023 12:44 PM
an image

Rajasthan Election results : राजस्थान विधान चुनाव के परिणाम बीजेपी के लिए खुशियां लेकर आए हैं. अभी तक के रुझानों के अनुसार बीजेपी 114 सीटों पर आगे चल रही है, यहां बहुमत का आंकड़ा 101 है. दोपहर 12 बजे तक के आंकड़े यह बता रहे हैं कि राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. अब प्रदेश में इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि आखिर पार्टी किस नेता को पार्टी की कमान सौंपेगी. चूंकि बीजेपी ने इस चुनाव में सीएम फेस घोषित नहीं किया था, इसलिए कई नेता इस दौड़ में शामिल हैं.

राजस्थान चुनाव के एग्जिट पोल ने प्रदेश में मुख्यमंत्री के तौर पर आम लोगों की राय के अनुसार महंत बालकनाथ को लिस्ट में दूसरी जगह दी थी. ऐसे में महंत बालकनाथ की चर्चा हो रही है. महंत बालकनाथ अलवर सीट से बीजेपी के सांसद हैं, उन्होंने राजस्थान चुनाव में तिजारा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा है. महंत बालकनाथ तिजारा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार इमरान खान से आगे चल रहे हैं. महंत बालकनाथ को बीजेपी का फायरब्रांड नेता माना जाता और वे अभी 39 साल के हैं, यही वजह है कि पार्टी उन्हें प्रमोट कर रही है.

वसुंधरा राजे अपने गढ़ झालरापाटन से कांग्रेस उम्मीदवार रामलाल से 29 हजार वोटों से आगे चल रही हैं. अगर वे इस बार चुनाव जीत जाती हैं, तो यह उनकी इसी विधानसभा क्षेत्र से यह पांचवीं जीत होगी. जीत के साथ ही वसुंधरा के समर्थक सीएम की कुर्सी पर उनकी दावेदारी को मजबूती के साथ रखेंगे, हालांकि पार्टी इसपर कितना सहमत होगी, यह अभी से बता पाना मुश्किल है.

बीजेपी नेता ओम बिड़ला भी राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की रेस में शामिल हैं. चूंकि लोकसभा अध्यक्ष के तौर पर उनका कार्यकाल समाप्त होने वाला है और वे एक सम्मानित नेता भी हैं. यही वजह है कि राजस्थान में पार्टी उन्हें बड़ी भूमिका सौंप सकती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version