Election: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. हरियाणा में भाजपा और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है. लेकिन अब तीसरे मोर्चा भी चुनाव को त्रिकोणीय बनाने की कवायद में जुट गया है. हरियाणा चुनाव को लेकर दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी(जेजेपी) और सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण की आजाद समाज पार्टी(कांशीराम) ने मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. मंगलवार को दोनों दलों ने गठबंधन की घोषणा करते हुए कहा कि हरियाणा चुनाव में जेजेपी 70 सीटों पर और आजाद समाज पार्टी 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हरियाणा चुनाव में आम आदमी पार्टी भी भाग्य आजमा रही है. पहले जेजेपी और आप के बीच गठबंधन को लेकर चर्चा हो रही थी, लेकिन सहमति नहीं बन पाने के कारण गठबंधन नहीं हो पाया. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने मिलकर चुनाव लड़ा था. समझौते के तहत कांग्रेस 9 और आप एक लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ी थी. लेकिन चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और आप का गठबंधन टूट गया. अब कांग्रेस और भाजपा अकेले चुनाव लड़ रही है.
संबंधित खबर
और खबरें