Electoral Bond Case : चुनावी बॉन्ड मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर यह है कि चुनाव आयोग ने चुनावी बॉन्ड का डाटा अपने वेबसाईट पर अपलोड कर दिया है. जानकारी हो कि बीते दिन ही एसबीआई ने कोर्ट के आदेश के अनुसार, चुनावी बॉन्ड का सारा डाटा निर्वाचन आयोग को भेज दिया था. अब निर्वाचन आयोग की तरफ से यह डाटा उनके आधिकारिक वेबसाईट पर अपलोड कर दिया गया है.
Public disclosure by ECI of the data relating to electoral bonds as
— Spokesperson ECI (@SpokespersonECI) March 14, 2024
supplied by the State Bank of India is at this link : https://t.co/VTYdeSLhcg pic.twitter.com/ENSI1C9DPw
Electoral Bond Case: अपोलो टायर्स, लक्ष्मी मित्तल, एडलवाइस का नाम भी शामिल
निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी डाटा में यह जानकारी साझा की गई है किस-किस कंपनियों ने या व्यक्ति ने चुनावी बॉन्ड की खरीदारी की है और कितने की खरीदी है. जानकारी दें कि इस सूची में अपोलो टायर्स, लक्ष्मी मित्तल, एडलवाइस, पीवीआर, केवेंटर, सुला वाइन, वेलस्पन, सन फार्मा के नाम भी शामिल है.
Apollo Tyres, Lakshmi Mittal, Edelweiss, PVR, Keventer, Sula Wine, Welspun, Sun Pharma among buyers of electoral bonds: Data released by EC
— Press Trust of India (@PTI_News) March 14, 2024
- फ्यूचर गेमिंग और होटल सर्विसेज – 1,368 करोड़ रुपये
- मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड – 966 करोड़ रुपये
- क्विक सप्लाई चेन प्राइवेट लिमिटेड – 410 करोड़ रुपये
- वेदांता लिमिटेड – 400 करोड़ रुपये
- हल्दिया एनर्जी लिमिटेड – 377 करोड़ रुपये
- भारती ग्रुप – 247 करोड़ रुपये
- एस्सेल माइनिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड – 224 करोड़ रुपये
- वेस्टर्न यूपी पावर ट्रांसमिशन – 220 करोड़ रुपये
- केवेंटर फूडपार्क इन्फ्रा लिमिटेड – 194 करोड़ रुपये
- मदनलाल लिमिटेड – 185 करोड़ रुपये
- डीएलएफ ग्रुप – 170 करोड़ रुपये
- यशोदा सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल – 162 करोड़ रुपये
- उत्कल एल्यूमिना इंटरनेशनल – 145.3 करोड़ रुपये
- जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड – 123 करोड़ रुपये
- बिड़ला कार्बन इंडिया – 105 करोड़ रुपये
- रूंगटा संस – 100 करोड़ रुपये
- डॉ रेड्डीज – 80 करोड़ रुपये
- पीरामल एंटरप्राइजेज ग्रुप – 60 करोड़ रुपये
- नवयुग इंजीनियरिंग – 55 करोड़ रुपये
- शिरडी साई इलेक्ट्रिकल्स – 40 करोड़ रुपये
- एडलवाइस ग्रुप – 40 करोड़ रुपये
- सिप्ला लिमिटेड – 39.2 करोड़ रुपये
- लक्ष्मी निवास मित्तल – 35 करोड़ रुपये
- ग्रासिम इंडस्ट्रीज – 33 करोड़ रुपये
- जिंदल स्टेनलेस – 30 करोड़ रुपये
- बजाज ऑटो – 25 करोड़ रुपये
- सन फार्मा लैबोरेटरीज – 25 करोड़ रुपये
- मैनकाइंड फार्मा – 24 करोड़ रुपये
- बजाज फाइनेंस – 20 करोड़ रुपये
- मारुति सुजुकी इंडिया – 20 करोड़ रुपये
- अल्ट्राटेक – 15 करोड़ रुपये
- टीवीएस मोटर्स – 10 करोड़ रुपये
Electoral Bond: 1368 करोड़ रुपये का दान, जानें कौन हैं ‘लॉटरी किंग’ सैंटियागो मार्टिन
Electoral Bond Case: ये है डाटा देखने के 3 आसान स्टेप्स
अपलोड किए गए डाटा को चेक करने के लिए आपको इन स्टेप को फॉलो करना होगा.
- सबसे पहले आपको निर्वाचन आयोग के आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा.
- होम पेज के बाद ऊपर आ रहे ऑप्शन में से आपको पॉलिटिकल पार्टी के सेक्शन में जाना होगा.
- वहां जाने के बाद आपको नीचे जाकर उसी पेज पर उपलब्ध Disclosure of Electrol Bonds पर क्लिक करें.
- एसबीआई द्वारा दिए गए ब्योरा को दो भाग में निर्वाचन आयोग की ओर से प्रकाशित किया गया है.
निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए डाटा को देखने के लिए यहां CLICK करें…
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी