वीडियो में नजर आ रहा है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि हम महंगाई को कम करेंगे. केजरीवाल वीडियो में कह रहे हैं कि सबसे पहले हम महंगाई को कम करने का काम करेंगे जिससे जनता त्रस्त है. उन्होंने कहा कि घर का खर्चा भी नहीं चलता. हर कुछ महंगी होती जा रही है. एक मार्च के बाद आपको अपना बिजली का बिल भरने की जरूरत नहीं होगी. आपका भाई आपके बिजली का बिल भरेगा.
पंजाब और दिल्ली का केजरीवाल ने दिया उदाहरण
अरविंद केजरीवाल वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि दिल्ली में हमारी सरकार है. वहां 24 घंटे बिजली आती है और बिजली का बिल जीरो आता है. उन्होंने कहा कि पंजाब में हमारी सरकार है. वहां 24 घंटे बिजली आती है. वहां भी बिजली का बिल जीरो आता है. एक मार्च के बाद गुजरात में भी 24 घंटे बिजली आएगी और बिजली का बिल जीरो आएगा.
Also Read: Gujarat Election 2022: गुजरात में दागी उम्मीदवारों को लेकर जानिए क्या कहती है ADR की रिपोर्ट
पहले चरण में 89 सीटों पर एक दिसंबर को चुनाव
यहां चर्चा कर दें कि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से पहले चरण में 89 सीटों पर एक दिसंबर को चुनाव होना है जबकि शेष 93 सीटों पर पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आठ दिसंबर को मतों की गणना की जाएगी जिसके बाद प्रदेश में नयी सरकार का गठन होगा. इस बार कांग्रेस और भाजपा के अलावा गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) भी ताल ठोक रही है. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पहले ही कह चुके है कि उनकी पार्टी गुजरात के सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी.