Electrol Bond : चुनावी बॉन्ड मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि एसबीआई चुनावी बॉण्ड पर बॉण्ड संख्या समेत सभी संभावित जानकारी का खुलासा करे. साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा है कि एसबीआई चुनिंदा तौर पर चुनावी बॉण्ड का विवरण जारी न करे, सभी जानकारी का खुलासा करे. केंद्र की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि अंतिम उद्देश्य काले धन पर अंकुश लगाना था और शीर्ष अदालत को पता होना चाहिए कि इस फैसले को अदालत के बाहर कैसे खेला जा रहा है. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि एसबीआई को आगामी गुरुवार 21 मार्च शाम 5 बजे तक सभी संभावित जानकारी मुहैया करानी होगी.
संबंधित खबर
और खबरें