Rath Yatra: रथ यात्रा के दौरान बेकाबू हुए हाथी, दिख रही थी घबराहट, लोगों ने जताई चिंता, Video

Rath Yatra: वीडियो में साफ दिख रहा है कि हाथी बहुत बेचैन थे और माहौल उनके लिए ठीक नहीं था. यह देख लोग भावुक हो गए और हाथियों को लेकर चिंता जताने लगे. जब हाथी बेकाबू होकर इधर-उधर भागने लगे तो महावत उन्हें काबू में करने की मशक्कत करते नजर आए

By Pritish Sahay | June 30, 2025 4:05 PM
an image

Rath Yatra: रथ यात्रा की धूम पूरे देश में दिखी. अहमदाबाद में भी श्रद्धालुओं की भीड़ सड़कों पर उतरी. लेकिन, यहां रथ यात्रा में एक ऐसा वाकया हुआ जिसने सभी को हैरान कर दिया. शोभायात्रा में शामिल हाथी अचानक शोर और भीड़ से घबरा गए… और इधर-उधर दौड़ने लगे. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है.

वीडियो में बेचैन दिखे हाथी

वीडियो में साफ दिख रहा है कि हाथी बहुत बेचैन थे और माहौल उनके लिए ठीक नहीं था. यह देख लोग भावुक हो गए और हाथियों को लेकर चिंता जताने लगे. जब हाथी बेकाबू होकर इधर-उधर भागने लगे तो महावत उन्हें काबू में करने की मशक्कत करते नजर आए, वीडियो में दिख रहा है कि हाथी बुरी तरह घबराए हुए हैं.

कई यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर हाथियों की घबराहट का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसपर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. एक यूजर ने लिखा “हाथी शांत जगहों के जानवर हैं, उन्हें शोर और भीड़ के बीच क्यों लाया जाता है?” एक और यूजर ने कहा “उन्हें इज्जत और सुरक्षा मिलनी चाहिए, ना कि डर का माहौल.”

कई यूजर्स ने दिए सुझाव

वीडियो देख कर कई लोगों ने सुझाव दिए कि इन हाथियों को ऐसी जगहों पर भेजा जाए जहां वे सुरक्षित और शांत माहौल में रह सकें. वडोदरा का वंतारा जैसे पशु केंद्रों का नाम भी इस दौरान सामने आया है, जो लंबे समय से जानवरों की मदद करते आ रहे हैं. यह वीडियो सिर्फ एक घटना नहीं है, यह याद दिलाता है कि जानवरों के लिए हमारी जिम्मेदारी क्या है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version